Breaking News

राजस्थान के श्रीगंगानगर में बारिश का कहर, पानी में बही कलेक्टर की कार, जानिए पल-पल बदलते मौसम का अपडेट

राजस्थान के श्रीगंगानगर में बाढ़ के हालात की जानकारी लेने निकली ज़िला कलेक्टर की कार पानी में आधी डूब गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। दरअसल श्रीगंगानगर में मूसलाधार बारिश के चलते पिछले 48 घंटों में स्कूल-बाजार बंद किये गये हैं। वहीं बाहर पानी जमा होने के चलते लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं।

श्रीगंगानगर में बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए जब बोलेरो गाड़ी से जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार निकली तो उन्हें जलभराव के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल कलेक्टर मल्टी पर्पज स्कूल के पास बने एक अंडर ब्रिज से होकर निकल रही थीं कि इसी दौरान अंडर ब्रिज के नजदीक उनकी गाड़ी पानी में फंस गई।

गाड़ी फंसा देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े। जिसके बाद उनकी मदद से कलेक्टर की गाड़ी को बाहर निकाला गया। गाड़ी वहां करीब चार फीट तक पानी में फंस गई थी। बता दें कि आसपास के लोगों ने पानी में उतरकर गाड़ी को बाहर निकाला।

बारिश से बने ऐसे हालात: सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। हालात इस कदर बिगड़ गये कि हालात संभालने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी।

वहीं गुरुवार को श्रीगंगानगर जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने 94 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान 260 एमएम बरसात दर्ज की गई। यह आंकड़ा पूरे सीजन होने वाली बरसात से भी ज्यादा है। इससे पहले 1928 में इतनी ज्यादा बारिश हुई थी।

राजस्थान में मौसम का हाल: राजस्थान में अब तक सामान्य से 52 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। बीकानेर, गंगानगर और जैसलमेर जैसे जिलों में सामान्य से करीब 2 गुना अधिक बरसात हुई है। जयपुर मौसम केन्द्र और जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 48 घंटे में गंगानगर में 277MM तक बारिश दर्ज की गई।

अन्य राज्यों में बारिश से कोहराम: जहां बारिश के चलते कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां कोहराम मचा हुआ है। 16 जुलाई, शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बारिश और भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। बता दें कि इस रास्ते पर पहाड़ का हिस्सा गिर गया। हालांकि इसमें किसी वाहन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बता दें कि उत्तराखंड में अभी कुछ और दिनों तक बारिश होने का अनुमान है।

उत्तराखंड, राजस्थान के अलावा असम, गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्य भी भारी बारिश से त्रस्त हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, कोंकण और गोवा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक में बारिश की आंशका जताई है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/m4nQIAg

No comments

Thanks for your feedback.