Breaking News

केजरीवाल जी, मेयरों की मीटिंग में आप क्या बताओगे- सिंगापुर विवाद पर मनोज तिवारी का AAP पर तंज, यूजर्स ने दिला दी PM मोदी की याद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा को लेकर राजनीति गर्मा गई है। केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल जी मेयरों की मीटिंग में आप क्या बताओगे। मनोज तिवारी के इस बयान पर यूजर्स ने पीएम मोदी की याद दिला दी।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी सिंगापुर की यात्रा के लिए शोर-शराबा कर रहे हैं, जो अशोभनीय व्यवहार है। मैं इसकी निंदा भी करता हूं और मुझे हंसी भी आ रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल मेयर नहीं हैं, लेकिन सिंगापुर में होने वाली मेयरों की मीटिंग में जाना चाहते हैं।

मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हैं, लेकिन एक भी विभाग नहीं है। बिना किसी विभाग या मंत्रालय के वो देश में सिर्फ झूठ परोसने का काम कर रहे हैं। मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि आप मेयरों की मीटिंग में क्या बताना चाहते हैं। क्या आप यह बताना चाहते हैं कि आपके दरवाजे पर तीन-तीन मेयर, 15-15 दिन बैठे रहे। उनको फंड देने की बात तो दूर, आप अपने घर से निकलकर चार कदम दूर उनसे मिल भी नहीं जा सकते थे।

भाजपा नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली में हर मोर्चे पर नाकाम सिद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सही मायने में देखेंगे तो इतिहास के सबसे निकम्मे मुख्यमंत्री के रूप अरविंद केजरीवाल जाने जाएंगे, क्योंकि यह पहला मौका है, जब एक विभागहीन और मंत्रालयहीन मुख्यमंत्री देश-दुनिया में सिर्फ अपना झूठ परोस रहे हैं। साथ ही दिल्ली की फजीहत कराने का रिकॉर्ड भी बनाते जा रहे हैं।

तिवारी ने कहा कि अच्छा होता केजरीवाल जी कि अगर आप सिंगापुर की यात्रा के लिए रोने-धोने की बजाए दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में जाते। जहां मैं 30-30 दिन रात में रहकर के उनकी समस्याओं को लेकर आपको बताया कि वो लोग पानी के लिए परेशान हैं, छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए परेशान हैं, शौचालय के लिए परेशान है। दिल्ली के लोगों के पास जाकर पूछते कि कहां-कहां जलजमाव हो रहा है। तब शायद दिल्ली के लोग आपको धन्यवाद देते। उन्होंने कहा कि आज आपका नाम सुनने के बाद दिल्ली और देश के लोग हंस रहे हैं। सिंगापुर यात्रा क्यों?

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपना सिंगापुर दौरा रोके जाने पर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं अपराधी नहीं हूं, मैं निर्वाचित मुख्यमंत्री हूं। मुझे क्यों रोका जा रहा है समझ से बाहर है।

बता दें कि केजरीवाल सिंगापुर में होने वाले महापौरों के विश्वस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन केजरीवाल को अभी तक सिंगापुर जाने की इजाजत नहीं मिली है। अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है और सिंगापुर जाने की अनुमति को रोकना गलत बताया है। अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरे को भी दिल्ली के एलजी ने मंजूरी नहीं दी है।

मनोज तिवारी के बयान पर शोसल कमेंट्स-
अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा रोके जाने को लेकर मनोज तिवारी के बयान पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। राजू सिंह नाम के यूजर ने लिखा- ‘ये मोदी जी भी जाकर रहे मोदी चार बाई चार वाले कमरे में, रिंकीया के पापा सच में नेता वाला एक बात भी नहीं है आप में, खाली हीही हीही हंसते रहिए’। वहीं एक अन्य यूजर पीयूष अग्रवाल ने लिखा-कोई बिना बुलाए पाकिस्तान क्यों गया था?



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/qUikNZn

No comments

Thanks for your feedback.