Breaking News

Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से पिछले हफ्ते लौटा था शख्स

monkeypox second case confirmed in kerala केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुबई से पिछले हफ्ते यहां पहुंचे 31 वर्षीय व्यक्ति की जांच में मंकीपॉक्स मिला है। यह राज्य के साथ-साथ देश में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला है। सरकार ने अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को फिलहाल अलर्ट पर कर दिया है। विदेश से आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बीती 13 जुलाई को केरल पहुंचा मरीज कन्नूर का रहने वाला है। उसका वहां परियाराम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की हालत स्थिर है। जो लोग उसके निकट संपर्क में थे, उन सभी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उधर, केरल में मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। एहतियातन तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझीकोड और कन्नूर के हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क शुरू किए गए हैं।

मंकीपॉक्स का पहली बार पता 1958 में चला था। तब बंदरों में चेचक जैसी बीमारी मिली थी। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि बीमारी कहां से आई। मनुष्य में मंकीपॉक्स की पहचान पहली बार 1970 में हुई थी। कांगो में 9 महीने के एक लड़के में संक्रमण मिला था। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मंकीपॉक्स जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित होने वाला वायरस है, जिसमें चेचक जैसे लक्षण होते हैं। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इसमें आमतौर पर दो से चार सप्ताह तक लक्षण दिखते हैं पर ये उतना खतरनाक नहीं है।

जिस किसी शख्स में इसका संक्रमण होता है उसमें कई तरह के लक्षण पहले से दिखने लगते हैं। जैसे सिरदर्द बुखार, लिंफ नोड्स में सूजन, शरीर में दर्द और कमर दर्द, ठंड लगना, थकान महसूस करना, चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना और हाथ-पैर में रैशेज होना शामिल है। इसमें मरीज को क्वारंटीन कर दिया जाता है। फिलहाल केरल में मिले दोनों मरीजों कोस क्वारंटीन कर दिया गया है। उनके परिजनों व संपर्क में आए लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है, जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/5KrSUVo

No comments

Thanks for your feedback.