Breaking News

योगी दोबारा सीएम बने तो यूपी छोड़ दूंगा- बोल कर ट्विटर पर ट्रेंड हुए मुनव्वर राना

मशहूर शायर मुनव्वर राना का एक बयान फिर से चर्चा का विषय बन गया है। मुनव्वर राना ने कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा से सीएम बनते हैं तो वो यूपी छोड़ देंगे। उनका यह बयान खूब वायरल हो रहा है, और मुनव्वर राना ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं।

राना ने ये बातें पलायन के मुद्दे पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार के दौर में माहौल काफी खराब है। अगर दोबारा से योगी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो दिल्ली-कोलकाता चले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज पाकिस्तान नहीं गए, लेकिन उन्हें ये शहर छोड़ना पड़ेगा।

मुनव्वर राना के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ट्विटर यूजर अभिषेक सिंह (@Abhishe23883360) ने राना पर तंज कसते हुए कहा- “बहुत से लोगों ने बोला था कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बन जायेंगे तो देश छोड़ देंगे.. लेकिन सब यही हैं।”

असित भाटिया (@BhatiaAsheet) ने राना के पुराने बयान को याद दिलाते हुए कहा- “जैसा कि मुझे याद है, उन्होंने पांच साल पहले भी यही कहा था, लेकिन यूपी में रहना जारी है।”

एक अन्य यूजर गौरव मिश्रा (@sgaurav24) ने राना पर तंज सकते हुए लिखा- “बहुत बढ़िया .. यूपी आपका हमेशा आभारी रहेगा!” वहीं एक अन्य यूजर तरुण (@Tarun_t_g) ने लिखा- “चुनाव का इंतजार क्यों कर रहे हैं? पिछली बार चले जाना चाहिए था। जोकर सिर्फ पैसे के लिए कुछ भी करते हैं, ऐसे लोग देश में शत्रुतापूर्ण माहौल बनाते हैं।”

बता दें कि इसी दौरान मुनव्वर राना ने कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि योगी आए तो वो चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने अब अपने घरों में चाकू रखना बंद कर दिया है। क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि योगी उन्हें कब बंद कर देंगे। मुनव्वर राना ने कहा है कि लोग यूपी चुनाव में असली मुद्दों को देखेंगे और उसी के आधार पर वोट करेंगे। जिन्ना और पाकिस्तान के नाम पर यूपी की जनता वोट नहीं करेगी।

The post योगी दोबारा सीएम बने तो यूपी छोड़ दूंगा- बोल कर ट्विटर पर ट्रेंड हुए मुनव्वर राना appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://bit.ly/3s0aIK2

No comments

Thanks for your feedback.