2 लाख के अंदर खरीद सकते हैं Hyundai, Toyota, Renault व Maruti Suzuki की कारें, जानें डिटेल
अगर आप भी एक कार लेने के बारे में सोच रहे हैं पर आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप एक बड़ी बजट वाली कार खरीद सकें तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। यहां दो लाख के बजट के कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है। यहां से आप Hyundai, Toyota, Renault व Maruti Suzuki की कारें खरीद सकते हैं। ये सभी कारें यूज्ड कार हैं, जिसे दिल्ली व एनसीआर के क्षेत्र से खरीदा जा सकता है। ये कारें http://www.mahindrafirstchoice.com वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इन कारों के बारे में पूरी डिटेल।
Huyndai की ईवन एरा
महिंद्रा की वेबसाइट पर उपलब्ध हुंडई की ईवन एरा कार को 1.55 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कार 2011 मॉडल की कार है, जो फर्स्ट ऑनर द्वारा उपयोग में लाई गई है। यह कार 62,500 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसमें हैचबैक सिस्टम दिया गया है और यह कार पेट्रोल वाहन पर चलती है। यह एक सिल्की सिल्वर कलर की कार है।
Toyota की फारर्चुनर कार
यह कार 2013 मॉडल की कार है, जिसे 2 लाख के अंदर खरीदा जा सकता है। इसे करीब 1.43 लाख किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। यह सेकेंड ऑनर द्वारा यूज की गई सफेद रंग की गाड़ी है। इसमें ऑटोमैटिक सिस्टम दिया गया है, जो डीजल ईंधन पर संचालित है।
Renault की डस्टर कार
इसकी बात करें तो तो ब्रिक्री के लिए प्राइज 2 लाख रुपये रखा गया है। यह 2012 मॉडल की कार है, जो अभी तक 85,000 किलोमीटर तक यूज की जा चुकी है। यह भी एक डीजल कार है, जो सेकेंड ऑनर द्वारा उपयोग में लाई गई है। यह सफेद कलर है और इस वाहन के 5 फोटो साइट पर दिए गए हैं।
Maruti Suzuki की जेन एस्टिलो
इस कार को फरीदाबाद से 1.85 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 2011 मॉडल की कार है, जो करीब 39,404 किलोमीटर तक चल चुकी है। पेट्रोल ईंधन पर चलने वाली यह कार ब्राउन कलर की है। यह फर्स्ट ऑनर द्वारा उपयोग में लाई गई कार है।
The post 2 लाख के अंदर खरीद सकते हैं Hyundai, Toyota, Renault व Maruti Suzuki की कारें, जानें डिटेल appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://bit.ly/3s4Mj5S
No comments
Thanks for your feedback.