Breaking News

IND vs ENG 3rd T20I Live Match Score : इंंग्लैंड को लगा पहला झटका, जोस बटलर आउट, यहां जानें मैच से जुड़ा हर अपडेट

IND vs ENG 3rd T20I Live Match Score : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड को जोस बटलर और जेसन रॉय ने तेज शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। आवेश खान ने बटलर को आउट किया। मेजबान टीम में दो बदलाव हुए। वहीं टीम इंडिया में चार बदलाव हुए। रवि बिश्नोई, अवेश खान, उमरान मलिक और श्रेयस अय्यर को मौका मिला।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, अवेश खान, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मालन, फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉपली, रिचर्ड ग्लीसन।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से हराया और दूसरा टी20 मैच 49 रनों से जीतकर सीरीज जीत ली। पहले मैच में हार्दिक पांड्या अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

टीम इंडिया ने सीरीज में अक्रामक क्रिकेट खेला है। विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजों ने इसी तेवर में बल्लेबाजी की है। दूसरे टी-20 में ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की। दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होंगी। उन्हें इनफॉर्म दीपक हुड्डा को बाहर करके मौका दिया गया और वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

India in England, 3 T20I Series, 2022Trent Bridge, Nottingham   10 July 2022

England 60/1 (6.5)

vs

India  

BatsmanRB
Jason Roy *26 24
Dawid Malan12 8
BowlersORWKT
Ravi Bishnoi *1.5160
Harshal Patel190

Play In Progress ( Day – 3rd T20I ) England elected to bat



from Sports News Hindi: खेल समाचार, Sports News (स्पोर्ट्स न्यूज़), Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट न्यूज़, खेल खबर | Jansatta https://ift.tt/2aCQBSK

No comments

Thanks for your feedback.