Breaking News

BJP के पूर्व विधायक को पीटती थी पत्नी, बच्चों को नहीं देती थी खाना- खुद पति ने मीडिया के सामने खोला राज

बीजेपी के एक पूर्व विधायक ने अपनी पत्नी पर मारने और शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पत्नी बच्चों को भी खाना नहीं देती थी। मेरी मां के ऊपर चोरी का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट करती और घर से निकाल देती थी। वहीं, इससे पहले पूर्व विधायक की पत्नी ने भी उन पर प्रताड़ित और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था।

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पूर्व बीजेपी विधायक और अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामजी भारती ने शनिवार (2 जुलाई) को अपने बेटे के साथ मीडिया के सामने बताया कि उनकी शादी साल 2000 में रायपुर निवासी संगीता के साथ हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के चार साल तक सब ठीक रह, इसके बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया। पर राजनीति से जुड़े होने के कारण मैं कुछ कह नहीं पाया।

पत्नी ने लगाए संगीन आरोप: वहीं दूसरी ओर रामजी भारती की पत्नी संगीता भारती ने भी अपने पति पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एक दिन पहले ही उनकी पत्नी ने रामजी पर अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संगीता ने कहा कि भारती मेरा लंबे समय से मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे हैं। उनका राजनांदगांव में एक मकान है, जिसे उनके पति फर्जी तरीके से बेचने का प्रयास कर रहे हैं।

भारती की पत्नी ने कहा कि उनके नाम की एक एलआईसी की पॉलिसी भी थी जिसे रामजी ने हड़प लिया। इसके साथ ही संपत्ति से जुड़े मामले को लेकर पूर्व विधायक की पत्नी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। रामजी की पत्नी का कहना है कि उन्हें धमकी भी दी गई कि कहीं भी शिकायत कर लो, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। एक साल पहले उन्हें घर से भी निकाला गया था, लेकिन शिकायत और FIR के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

वहीं, रामजी का कहना है कि 16 दिसंबर 2020 को परिवार कोर्ट में तलाक की अर्जी दी। इसी से नाराज होकर पत्नी मेरे खिलाफ सब जगह शिकायत कर रही है। हर तरफ से जांच होने के बाद पत्नी के सारे आरोप झूठे निकले।



from | Jansatta https://ift.tt/2T0Y1Lt

No comments

Thanks for your feedback.