हसीन जहां ने कहा- आजादी मेरा जन्मसिद्ध अधिकार, लोग शमी की पत्नी को देने लगे औरत की मान मर्यादा का हवाला
भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां सामाजिक मुद्दों पर काफी मुखर रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से अपनी बात रखतीरहती हैं। ताजा मामले में उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर आजादी को अपना जन्मसिद्ध अधिकार बताया है। कुछ लोगों का उनकी यह बात बहुत अच्छी लगी, जबकि कुछ लोग उलटा उन्हें ही औरत की मान-मर्यादा याद दिलाने लगे।
हसीन जहां (Hasin Jahan) ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक इंसान जेल के सींखचों को तोड़ा हुआ दिख रहा है। तस्वीर पर लिखा हुआ है, फ्रीडम इज माई बर्थ राइट (स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है)। शमी की पत्नी ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘इस बात को हर औरत को समझना होगा कि जिंदगी खुद की है, किसी के बाप की नहीं, जो गुलामी में गुजार दें। हर रोज इज्जत लुटे और इज्जत का सोच कर सब कुछ बर्दाश्त करें इस बात को नामुमकिन करना होगा।’
इसके बाद उनकी पोस्ट पर लोग तरह के कमेंट्स करने लगे। कुछ लोगों ने इतने भद्दे कमेंट्स किए हैं, जिन्हें यहां लिखा भी नहीं जा सकता। कुछ लोगों ने इस तरह के मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रखने पर उनकी तारीफ भी की। कुछ लोगों ने शमी और उनके बीच रिश्ते में आई दरार की ओर भी इशारा किया।
lover_gym786 ने लिखा, ‘आपकी बात सही है, लेकिन पूरे परिवार का सम्मान करते हैं और अपने शौहर की नाफरमानी ना करते हुए रहना चाहिए।’ वहीं, coverworthy ने लिखा, ‘बहुत ही सशक्त संदेश है।’ manu.rvi ने लिखा, ‘यह एक बहुत महान विचार है।’ jatinmishra18 ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया।’ sonuofficial88 ने लिखा, ‘बिल्कुल सही।’
हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं। हसीन जहां काफी समय से पति से अलग रह रही हैं। हालांकि, दोनों के बीच अब तक तलाक नहीं हुआ। शमी और हसीन जहां की शादी 6 जून 2014 को हुई थी। हसीन जहां पहले एक मॉडल थीं।
बाद में हसीन जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की चीयर लीडर बनीं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान शमी की हसीन जहां से मुलाकात हुई। धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गई। शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की। शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता बने थे।
from Sports News Hindi: खेल समाचार, Sports News (स्पोर्ट्स न्यूज़), Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट न्यूज़, खेल खबर | Jansatta https://ift.tt/qlhsfiZ
No comments
Thanks for your feedback.