इस बार तो बीजेपी के विधायक भी रिजॉर्ट में? सवाल पर बोले संबित पात्रा- कांग्रेस डराती धमकाती है
राज्यसभा चुनाव के दौरान तीन सूबों की राजनीति काफी सरगर्म है। महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में हार्स ट्रेडिंग की प्रबल आशंकाए हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान में बीजेपी की सरकार नहीं हैं। इस वजह से बीजेपी अपने विधायकों को सहेजकर रख रही है। बीजेपी उनको रिजार्ट में भेज रही है। एंकर श्वेता सिंह ने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा से सवाल किया तो उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उनका कहना था कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है। वो बीजेपी विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसी वजह से बीजेपी अपने विधायकों को सहेजकर रख रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस की कमियां गिनाते हुए कहा कि वो अपने में ही उलझे हुए हैं। सोनिया गांधी ने रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा से हटाकर राजस्थान भेजा क्योंकि उन्हें डर था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहीं उन्हें चुनाव न हरा दें।
सुरजेवाला को राजस्थान भेजा गया है। वो वहां बाहरी हैं। ये ही नहीं बाकी दोनों कांग्रेसी उम्मीदवार भी बाहरी हैं। राजस्थान के लोग भी सोच रहे हैं कि वो बाहरी को वोट क्यों दें। संबित का कहना था कि सचिन पायलट हमेशा मुस्कुराते हैं। लेकिन उनकी मुस्कान के पीछे एक दर्द भी है। उनके गुट के विधायक क्या राज्यसभा चुनाव में गहलोत गुट के साथ मिलकर वोटिंग करेंगे। ये एक बड़ा सवाल है। कांग्रेस इस पर मंथन करे।
उदयपुर चिंतन शिविर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सारा उबाल कांग्रेस के भीतर है। वो अपने घर की चिंता करें। महाराष्ट्र में बाहरी इमरान प्रतापगढ़ी को क्यों भेजा गया। शिविर में कहते हैं कि एक परिवार एक टिकट। लेकिन चिदंबरम परिवार से कार्ति लोकसभा में हैं वहीं उनके पिता को राज्यसभा भेजा गया।
कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सप्पल ने कहा कि संबित जो मनोहर कहानियां सुना रहे हैं उनका हश्र वो ही होगा जो इनके द्वारा प्रमोट की गई कुछ फिल्मों का हुआ। ये लोग अनर्गल बातें फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। सप्पल का कहना था कि एक परिवार एक टिकट पर जो नियम हैं उनके तहत ही काम किया जा रहा है। बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। इसी वजह से राज्यसभा चुनाव में सभी पार्टियां बेहद सतर्क हैं। बीजेपी जोड़तोड़ करके जीत हासिल करती है।
from | Jansatta https://ift.tt/m0RS2dO
No comments
Thanks for your feedback.