सुप्रीम कोर्ट से शिंदे गुट को राहत, डिस्क्वालिफिकेशन नोटिस का जवाब देने की समयसीमा बढ़ाई, डिप्टी स्पीकर को भेजा समन, पढ़ें दोनों पक्षों के बीच की दलीलें
21 जून से शुरू हुआ महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा अब सूरत, गुवाहाटी होते हुए सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को ध्यान से सुना। इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया। इसके मुताबिक 5 दिन के भीतर सभी को हलफनामा दाखिल करना होगा। 11 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई की जाएगी तब तक के लिए स्थिति यथावत बहाल रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही शुरू होते ही एकनाथ शिंदे के वकील से पूछा पहले आप लोग हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? इसके जवाब में शिंदे के वकील ने कहा कि मुंबई में 40 विधायकों को मारने की धमकी दी गई। मुंबई में इन विधायकों के प्रति माहौल अनुकूल नहीं है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी मंत्रियों के विभागों को दूसरे मंत्रियों को दे दिया है।
ईडी के समन पर बोले संजय राउत
ईडी का समन मिलने के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है, “मुझे अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे तलब किया है। अच्छा है! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं। हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। भले ही आप मुझे मार दें, लेकिन मैं गुवाहाटी मार्ग नहीं अपनाऊंगा। मुझे गिरफ्तार करो।”
एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे ने संजय राउत पर साधा निशाना
शिवसेना सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे ने ठाणे में कहा, “यह बगावत नहीं बल्कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है। ‘गुवाहाटी से शव लाने’ से उनका (संजय राउत) क्या मतलब है? यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। उन्हें दूसरे लोगों को धमकाना चाहिए लेकिन हमें नहीं। सभी को आत्ममंथन करने की जरूरत है कि इतने विधायक एकनाथ शिंदे के साथ क्यों गए।”
शिंदे के समर्थक उनके आवास के बाहर जमा हुए
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के समर्थक ठाणे में उनके आवास के बाहर जमा हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट आज महाराष्ट्र के बागी विधायकों के खिलाफ डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुनवाई हुई।
शिवसेना विधायक दल के नए नेता पहुंचे विधान भवन
शिवसेना के नवनियुक्त विधायक दल के नेता अजय चौधरी विधान भवन पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को शिवसेना का विधायक दल का नेता नियुक्त करने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई।
शिंदे गुट ने महा विकास आघाड़ी से समर्थन वापस लिया
एकनाथ शिंदे गुट ने महा विकास आघाडी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जानकारी दी। अर्जी में कहा गया है, “महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने सदन में बहुमत खो दिया है क्योंकि शिवसेना विधायक दल के 38 सदस्यों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और इस तरह सदन में सरकार के बहुमत का आंकड़ा नीचे आ गया है।”
एकनाथ शिंदे ने वीडियो में बाला साहेब को लेकर कही ये बात
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने अपने समर्थक विधायक का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने छगन भुजबल पर निशाना साधा है। बागी विधायक सुभाष सबने ने वीडियो में कहा है, “शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को गिरफ्तार करने वाले छगन भुजबल के साथ कैबिनेट में बैठने के दौरान क्या आपको कोई दर्द नहीं होता?”
दीपक केसरकर का संजय राउत पर गंभीर आरोप
शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ा आरोप लगाया है। केसरकर ने कहा एनसीपी शिवसेना के नेताओं के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है संजय राउत एनसीपी नेताओं के लिए कंधा बन रहे हैं। संजय राउत शिवसेना को खत्म करने पर उतारू हैं।
सु्प्रीम कोर्ट में उठा बागी MLAs की सिक्योरिटी का मामला
सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों की सुरक्षा के मामले पर भी बातचीत हुई। इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार के वकील का बयान दर्ज किया, उन्होंने बताया कि बागी विधायकों की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त कदम उठाए जा चुके हैं और राज्य सरकार ये सुनिश्चित करे कि बागी विधायकों की जान, उनकी स्वतंत्रता या फिर उनकी संपत्ति को किसी भी तरह का नुकसान ना हो।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/Aa1Ce9r
No comments
Thanks for your feedback.