UP Election: सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतरे फेरी लगाने वाले छेद्दू, जहां जाते हैं लग जाती है भीड़
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) कौशाम्बी की सिराथू सीट से चुनाव मैदान में हैं। केशव प्रसाद मौर्य के यहां से चुनाव लड़ने के कारण सिराथू सीट हॉट बनी हुई है, तो वहीं अब एक निर्दलीय उम्मीदवार यहां सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार छेद्दू के प्रचार करने का तरीका बेहद ही अनोखा है और वह जहां भी पहुंचते हैं वहां भीड़ लग जाती है।
बर्तनों की फेरी लगाने वाले छेद्दू डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनौती दे रहे हैं। वह किसी लग्जरी गाड़ी से नहीं बल्कि अपनी साइकिल पर सवार होकर प्रचार कर रहे हैं। छेद्दू डुगडुगी बजाकर जनता से केवल एक घर से सिर्फ एक वोट देने की अपील कर रहे हैं। इनके बारे में बताया जाता है कि क्षेत्र पंचायत से लेकर लोकसभा तक 10 चुनाव लड़ चुके हैं। यहीं नहीं, वह अपनी पत्नी को भी चुनाव लड़वा चुके हैं।
छेद्दू को भरोसा है कि कभी न कभी जनता उनपर विश्वास करेगी और उनको चुनाव में विजय दिलाएगी। छेद्दू की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। आवास योजना के तहत उनको रहने के लिए मकान भी नहीं मिल पाया है। बर्तन की फेरी कर वह अपना, पत्नी और अपने 6 बच्चों का पेट पालते हैं। वह साइकिल पर बर्तन लादकर बेचते भी रहते हैं और प्रचार भी करते रहते हैं। उनके प्रचार का यह तरीका सहज ही लोगों को आकर्षित करने लगता है।
उनका नारा है, “इधर देखो न उधर देखो, 27 फरवरी को चुनाव चिन्ह कन्नी देखो।” छेद्दू ग्रामसभा शमशाबाद का मजरा तैयबापुर गांव के रहने वाले हैं। छेद्दू पूरे दिन सिराथू विधानसभा में इधर से इधर घूमते रहते हैं और अपना प्रचार करते रहते हैं।
सिराथू से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके सामने सपा के टिकट पर पल्लवी पटेल हैं। पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं। हालांकि, दोनों बहनों के बीच विवाद है। बसपा ने मुंसब अली उस्मानी को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने सीमा देवी को टिकट दिया है।
The post UP Election: सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतरे फेरी लगाने वाले छेद्दू, जहां जाते हैं लग जाती है भीड़ appeared first on Jansatta.
from Jansatta https://ift.tt/husSzEM
No comments
Thanks for your feedback.