Breaking News

PM Kisan Yojana: अगर किसी किसान को 1 साल में नहीं मिली एक भी किस्‍त तो क्‍या उसे मिलेगा इस योजना का फायदा?

पीएम किसान योजना के तहत छोटो किसानों को केंद्र सरकार की ओर से सहायता राशि देने के लिए सालाना 6 हजार रुपये दिया जाता है। यह रकम तीन किस्‍त में चार महीने पर 2000 रुपये के रूप में दी जाती है। इस स्‍कीम के तहत अभी तक 10वीं किस्‍त जारी की जा चुकी है। अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ पाना चाहते हैं तो आवेदन करा सकते हैं। लेकिन वहीं अगर कोई आवेदक पहले से इस योजना का लाभ ले रहा है और किसी वजह से उसे साल भर से इस योजना के तहत एक भी किस्‍त नहीं मिली है तो क्‍या होगा।

पीएम किसान योजना के ऑफिशियल वेबसाइट के FAQ सेक्‍शन में दी गई जानकारी के अनुसार, अगर किसी को इस योजना के तहत साल भर से एक भी किस्‍त नहीं मिली है तो भी वे अगली किस्‍त पाने के हकदार होंगे। लेकिन उससे पहले उन्‍हें उन गलतियों को सुधारना होगा, जिस वजह से पीएम किसान योजना की किस्‍त रुकी हुई है।

कैसे मिलेगी जानकारी कि क्‍या है गलती?
अगर आपको भी इस योजना के तहत लाभ नहीं मिला है और आप जांच करना चाहते हैं कि किस वहज से आपको किस्‍त नहीं मिली है तो इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर फॉर्मर कार्नर पर आपके लिए कई ऑप्‍शन दिए गए हैं। यहां पर आप अपने स्‍टेटस की जांच कर सकते है, स्‍टेटस की जांच करने के लिए आपके पास पासबुक और आधार कार्ड होना चाहिए। वहीं गलतियों के बारे में जानने के लिए ग्राम के अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 67 वाट की फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत मे जल्‍द दस्‍तक दे सकता है Poco x4 5G, जानें स्‍पेसिफिकेशन

कैसे करें गलतियों में सुधार
इसके लिए आपके पास दो विकल्‍प दिए जाते हैं। पहले विकल्‍प के तहत आप ऑफलाइन, गांव के प्रधान व अधिकारी से संपर्क कर इसमें सुधार करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन तरीके से बदलाव कराना चाहते हैं तो pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद यहां पर आपको फॉर्मर कार्नर वाला विकल्‍प दिखाई देगा।
  • यहां पर आप Edit Aadhaar Details का विकल्‍प दिखाई देगा।
  • आपको यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा इसके साथ ही आपको दिए गए कैप्चा कोड को डाल सबमिट करना होगा ।
  • अब आपके सामने पूरी डिटेल आ जाएगी, जिसे आप सुधार कर सकते हैं।

The post PM Kisan Yojana: अगर किसी किसान को 1 साल में नहीं मिली एक भी किस्‍त तो क्‍या उसे मिलेगा इस योजना का फायदा? appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/H2pM6jt

No comments

Thanks for your feedback.