Home Loan की है जरुरत तो इन दस्तावेजों को संभालकर रख लें, कर्ज लेते समय आएंगे काम
बैंकों द्वारा लोगों को घर खरीदने के लिए राहत के तौर पर लोन दिया जाता है। जिसे ईएमआई के आधार पर महीने दर महीने वसूल किया जाता है या फिर आप आपने हिसाब से इसकी किस्त तय कर सकते हैं। घर खरीदने के लिए या बनवाने के होम लोन एक आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। हालाकि इसपर बैंक आपसे कुछ रिटर्न भी वसूल करती है, जो हर बैंकों द्वारा अलग- अलग रहती है।
अगर आप भी एक घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपको होम लोन की जरुरत है तो यहां बताया जाएगा किया आपको इसके लिए कौन से दस्तावेजों की जरुरत होगी। साथ ही यह भी कौन से बैंक से आपको कम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। तो आइए विस्तार से जानते हैं होम लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज और ब्याज दर।
कहां कम लिया जाता है ब्याज
कम ब्याज दर वाले अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.4 फ़ीसदी ब्याज दर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.60 की ब्याज दर, बैंक ऑफ बड़ौदा 6.5 फीसदी ब्याज दर और भारतीय स्टेट बैंक 6.70 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। इतने ब्याज दर पर आपको होम लोन, चाहे सिबिल स्कोर बहुत अच्छा हो या फिर सिबिल स्कोर बहुत ही कम हो आसानी से मिल सकता है।
किन- किन दस्तावेजों की पड़ती है जरुरत
- सिग्नेचर फोटो के साथ आवेदन पत्र
- पहचान, निवास और आयु प्रमाण
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप
- प्रोसेसिंग फीस चेक
- फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न
- व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण
- व्यापार प्रोफ़ाइल
- शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र और व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण
- आय की गणना के साथ पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों का सीए प्रमाणित / लेखापरीक्षित बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
The post Home Loan की है जरुरत तो इन दस्तावेजों को संभालकर रख लें, कर्ज लेते समय आएंगे काम appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/Q2d7t6S
No comments
Thanks for your feedback.