Corona Updates: केरल में 42677 नए मामले, 601 की मौत; दिल्ली में घटे नए केस, पॉजिटिविटी दर 4.3 प्रतिशत
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। हालांकि कुछ राज्यों में गिरावट के बाद भी कई हजार मामले सामने आ रहे हैं, साथ ही सैकड़ों लोगों की मौत हो जा रही है। गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार केरल में 42677 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 601 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है।
केरल में अबतक कुल 61,72,432 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं गुरुवार को 50,821 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। इसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 57,45,912 हो गई है।
वहीं दिल्ली में लगातार नए मामलों में गिरावट हो रही है। दिल्ली में गुरुवार को 2,668 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 13 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है। राजधानी में पॉजिटिविटी दर भी गिरकर 4.3 प्रतिशत हो गई है। आज के मामलों के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,38,647 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या कुल 25,932 हो गई है।
दिल्ली के अलावा तमिलनाडु में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है। राज्य में गुरुवार को 11,993 नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं 30 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो गई है। इसी के साथ तमिलनाडु में अबतक कुल 33,87,322 मामले सामने आ चुके हैं और मरने वालों की संख्या 37,666 हो गई है।
महाराष्ट्र में गुरुवार को 15,252 नए कोरोनो वायरस के मामले दर्ज किए गए है। वहीं 75 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई। बुधवार को, राज्य में 18,067 मामले और 79 मौतें दर्ज की गई थीं। वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 16 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है। जबकि 3,148 नए मामले दर्ज किए हैं। राज्य में अब तक संक्रमण से 10.353 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान में गुरुवार को 50 लाख से अधिक वैक्सीन खुराकें लगाई गईं। इसे मिलाकर कुल 168.40 करोड़ वैक्सीन की डोजें अबतक लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देर रात तक दिन के अंतिम रिपोर्ट के आने के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। शाम सात बजे तक कुल 50,11,156 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।
The post Corona Updates: केरल में 42677 नए मामले, 601 की मौत; दिल्ली में घटे नए केस, पॉजिटिविटी दर 4.3 प्रतिशत appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/35UgENR1M
No comments
Thanks for your feedback.