BPL 2022: आईपीएल नीलामी से पहले 2 करोड़ बेस प्राइस वाले गेंदबाज का कहर, झटके 5 विकेट; टीम ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन है। इस ऑक्शन के लिए बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी भी चुने गए हैं। इनमें दिग्गज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का भी नाम है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। तीन फरवरी को उन्होंने अपने बेस प्राइस को सही भी साबित किया। उन्होंने बांगलादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) 2022 के 18वें मुकाबले में 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके।
मुस्तफिजुर रहमान ने 10 गेंदों के भीतर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बाद में उनकी टीम के ओपनर और कप्तान इमरुल कयास और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। इमरुल 62 गेंद में 81 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 5 छक्के लगाए। लिटन दास 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए।
नतीजा यह हुआ कि बारिश से प्रभावित बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस मैच में उनकी टीम कोमिला विक्टोरियंस ने इस सीजन की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत (विकेटों के लिहाज से) हासिल की। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण यह मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया था।
चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए। उसकी ओर से विल जैक्स ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 गेंद में 57 रन बनाए। अफीफ हुसैन ने 4 चौके की मदद से 21 गेंद में 27 रन की पारी खेली। शमीम हुसैन ने 4 चौके की मदद से 22 गेंद में 26 रन बनाए। विकेटकीपर अकबर अली 8 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
इन चार बल्लेबाजों के अलावा चट्टोग्राम चैलेंजर्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। मुस्तफिजुर के अलावा कोमिला विक्टोरियंस की ओर से नहीदुल इस्लाम और तनवीर इस्लाम ने भी एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला विक्टोरियंस ने 16.3 ओवर में एक विकेट पर 148 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
कोमिला विक्टोरियंस की इस सीजन यह 5 मैच में चौथी जीत है। उसके 8 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने अब तक 8 मैच खेले है। इसमें उसे सिर्फ 3 में ही जीत नसीब हुई है। उसके 6 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। चट्टोग्राम चैलेंजर्स की यह लगातार तीसरी हार है।
The post BPL 2022: आईपीएल नीलामी से पहले 2 करोड़ बेस प्राइस वाले गेंदबाज का कहर, झटके 5 विकेट; टीम ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत appeared first on Jansatta.
from खेल – Jansatta https://ift.tt/gI5cSpM3u
No comments
Thanks for your feedback.