Dausa में एक ही परिवार की 4 महिलाओं के साथ Rape, 10 साल की मासूम भी बनी शिकार!
एक दरिंदे ने एक ही परिवार की तीन मासूमों सहित कुल 4 महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया. एक साल तक यह दरिंदा अपनी हवस की भूख मिटाता रहा.
लक्ष्मी अवतार, दौसा: राजस्थान (Rajasthan) की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) के गृह क्षेत्र में दरिंदगी की एक बड़ी दास्तान सामने आई है.
दौसा जिला मुख्यालय (Dausa District Headquarters) से महज 10 किलोमीटर दूर हवस के एक शिकारी ने एक ही परिवार की 4 महिलाओं और मासूमों को अपनी हवस का शिकार बना लिया. बीते कई दिनों पूर्व मामले भी एक-एक कर चार दर्ज हो गए लेकिन पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की हुई. महिलाओं को न्याय और संरक्षण देने वाले खुद भी खामोश हैं.
दौसा (Dausa) से महज 10 किलोमीटर दूर महिलाओं के साथ होने वाली दरिंदगी की वह डरा देने वाली दास्तां सामने आई है, जिसे सुनने के बाद हर कोई सोचने को मजबूर हो गया. एक दरिंदे ने एक ही परिवार की तीन मासूमों सहित कुल 4 महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया. एक साल तक यह दरिंदा अपनी हवस की भूख मिटाता रहा लेकिन भय और डर के चलते इस परिवार का कोई भी शख्स उसका मुकाबला करने को तैयार नहीं हुआ लेकिन जैसे-जैसे दरिंदगी की दास्तां गहरी होती गई, पीड़ितों ने हिम्मत जुटाकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई. एक-एक कर दौसा महिला थाने (Dausa Women Police Station) में दुष्कर्म (Rape) के 4 प्रकरण दर्ज करवाए गए. 4 प्रकरण दर्ज हुए 4 दिन बीत गए लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. आज कई दिन बाद दौसा एसपी अनिल बेनीवाल (Anil Beniwal) ने चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया है कि पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
क्या कहना है महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश का
डरा देने वाली यह दरिंदगी की दास्तां है राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) के गृह क्षेत्र सिकराय की, जहां एक परिवार से इस तरह ज्यादती होती रही लेकिन सरकार और सिस्टम के अधिकारी सोते रहे. किसी ने भी जहमत नहीं उठाई कि उन्हें न्याय दिलवाया जा सके. जैसे तैसे कर पीड़ित परिवार महिला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन पुलिस में दरिंदे की गिरेबान तक हाथ पहुंचाने की हिम्मत नहीं रही. अब मामला जब मंत्री ममता भूपेश के संज्ञान में आया है तो वह भी दावा कर रही हैं कि जल्द कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहना है विधायक मुरारी लाल मीणा का
दरिंदगी की इस दास्तां में कई पेच हैं. आरोपी लगातार एक साल से परिवार को दरिंदगी का शिकार बनाता रहा और सिस्टम खामोश रहा लेकिन कहीं न कहीं यह घटना सिस्टम पर कई सवाल खड़े करती हुई नजर आ रही है हालांकि दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) ने अब यह उम्मीद जाहिर की है कि पहले पुलिस की व्यवस्था खराब थी लेकिन अब पुलिस के नए कप्तान दौसा जिले में अपराधों पर अंकुश लगाएंगे.
ऐसे में आज जब पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना कर गणतंत्र स्थापना पर इठला रहा है, वहीं, दौसा में हुई ऐसी दरिंदगी कहीं न कहीं आजादी और गणतंत्र पर भी सवालिया निशान है कि आखिर जनता का राज है या फिर अफसरशाही इतनी नाकाम हो चुकी है कि महिलाओं को अपना परिवार और आबरू बचाना मुश्किल हो गया है. आरोपी विष्णु गुर्जर (Vishnu Gurjar) ने सबसे पहले परिवार की एक महिला को अपना निशाना बनाया. उसके बाद महिला की दो नाबालिग छोटी बहनों को और सबसे अंत में महिला की 10 वर्षीय बेटी तक को नहीं बख्शा.
No comments
Thanks for your feedback.