Breaking News

राजस्थान में 90 निकायों में चुनाव LIVE:सुबह 10 बजे तक 18.60 प्रतिशत वोटिंग, अजमेर में मतदान के दौरान पर्ची बनाने को लेकर हुई झड़प, मतदान में आई तेजी, झुंझुनूं में फर्जी वोटर पकड़ा

 

  • 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) के 3035 वार्डों के मतदाता कर रहे हैं मताधिकार का प्रयोग
  • 37 पर्यवेक्षकों की निगरानी में हो रहे हैं चुनाव
  • आयुक्त ने कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ की मतदान की अपील
  • अजमेर में नगर निगम सहित राज्य के बीस जिलों में 90 निकायों के लिए गुरुवार को मतदान तेजी से चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 10 बजे तक 18.60 फीसदी मतदान हुआ। अजमेर निगम के चुनाव में एक बूथ पर पर्ची बनाने को लेकर झड़प हुई है। झुंझुनूं के चिड़ावा में एक व्यक्ति फर्जी वोट डालते हुए पकड़ा गया है, ऐसी प्रारंभिक जानकारी आई है। इसके अलावा फिलहाल प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान की सूचना है। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी कतार है। कुछ बूथ पर बुजुर्गों के लिए रैंप नहीं होने से उन्हें दिक्कत हो रही है। भाजपा और कांग्रेस के नेता लोगों को मतदान करने की अपील भी करते दिखाई दे रहे हैं। राज्य के अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के लिए मतदान हो रहा है।

    इन निकायों में एक नगर निगम सहित 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं में जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया। मतदाता शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के नियम कड़े किए गए हैं। लोग मास्क लगाकर ही मतदान कर पा रहे हैं। गेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था जुटाई गई है।

    मतदान के हाइलाइटर्स

    • अजमेर के राजाकोठी स्कूल बूथ पर मतदान के लिए आई मिस्त्री मोहल्ला निवासी कमला ने बताया कि उसका वोट कोई और डाल गया। उसे बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा।
    • झुंझुनू मंडावा वार्ड नंबर 11 के पोलिंग बूथ पर रैम्प नहीं होने के कारण बुजुर्ग वोटर्स को परेशानी उठानी पड़ रही है।
    • झुंझुनूं में ही आठ नगर पालिका में 11 बजे तक 30 .86 प्रतिशत मतदान हुआ है। का
    • अजमेर में 240 मतदान केंद्रों पर वोट डालने का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा नेता अनीता भदेल ने भी एक बूथ पर पहला वोट डाला।
    • फिलहाल अभी तक ईवीएम में कोई खामी जैसी सूचना नहीं मिली है।
    • नागौर के सभी केंद्राें पर शुरुआती दौर में मतदाता काफी कम थे, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ने लगी है।
    • झुंझुनूं के चिड़ावा में एक बूथ पर फर्जी वोटर बनकर आए एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

No comments

Thanks for your feedback.