Breaking News

Vice President Election: उम्मीदवारी की घोषणा होते ही JDU ने जगदीप धनखड़ को समर्थन करने का कर दिया ऐलान, खुद CM नीतीश ने किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यह ऐलान किया। जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है।

जेपी नड्डा ने किया ऐलान: जेडीयू नेता ने एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के लिए अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। वे एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।” नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने लोगों के दिल पर राज करने वाले राज्यपाल के रूप में पहचान बनाई है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं: जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। वह अपने साथ एक शानदार कानूनी, विधायी और गवर्नर करियर लेकर आए हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, “जगदीप धनखड़ जी को हमारे संविधान का उत्कृष्ट ज्ञान है। वह विधायी मामलों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य सभा में एक उत्कृष्ट सभापति होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे। जिसके बाद राज्यपाल धनखड़ ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया, “उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मुझे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी।”

6 अगस्त को होगी वोटिंग: गौरतलब है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। वहीं, 6 अगस्त 2022 को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 19 जुलाई तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन की जांच 20 जुलाई को होगी और अंतिम सूची 22 जुलाई को जारी की जाएगी। जबकि, वोटिंग 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी और उसी दिन परिणाम आने की उम्मीद है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/CjXdlWc

No comments

Thanks for your feedback.