Breaking News

कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर पिछले साल हुआ था हंगामा, अब शाहीद अफरीदी ने दी BCCI को धमकी

विवादित कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) एक बार फिर चर्चा में है। इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को धमकी दी है। केपीएल को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जिसमें 7 टीमें खेलती हैं। अफरीदी सहित पाकिस्तान में जन्मे प्रमुख खिलाड़ी लीग में खेलते हैं। हालांकि, आईसीसी ने टूर्नामेंट को मान्यता भी नहीं दी है। पिछले साल आईसीसी के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट रूप से कहा है था कि टूर्नामेंट आईसीसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं है क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है।”

बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट पर आपत्ति जताई है क्योंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाल कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में खेला जाता है, जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच एक विवाद है। पिछले साल इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर और पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स समेत अन्य विदेशी खिलाड़ियों ने बीसीसीआई की आपत्ति के बाद अपना नाम वापस ले लिया था।

केपीएल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिली है और उन्होंने केपीएल में भाग न लेने के लिए खिलाड़ियों पर दबाव बनाने के लिए बीसीसीआई पर निशाना साधा था। उन्होंने बीसीसीआई को इस मामले को आईसीसी के सामने उठाने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के अनुसार अब अफरीदी को केपीएल-2 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। ऐसे में उनसे सवाल किया गया कि इस लीग को लेकर वो बीसीसीआई को क्या संदेश देना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, “बीसीसीआई को मेरा एक ही संदेश है कि केपीएल 2 हो रहा है।”

शाहीद अफरीदी का भी विवादों से पुराना नाता है और वह कभी भी चर्चा में रहने के लिए भारत के खिलाफ बयान या कश्मीर का मुद्दा उठाने से पीछे नहीं हटते। वह पहले भी कश्मीर और यहां तक कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी कर चुके हैं। समय-समय पर उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब भी मिला है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने यासीन मलिक को लेकर ट्वीट पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को आड़े हाथ लिया था। मलिक को टेरर फंडिंग मामले में सजा मिलने पर अफरीदी ने उसका समर्थन किया था और भारत पर कश्मीरी लोगों और नेताओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाया था। साथ ही यूएन को मामले पर संज्ञान लेने को कहा था। इस पर अमित मिश्रा ने कहा था कि आपके जन्मतीथि की तरह सबकुछ भ्रामक नहीं होता।



from Sports News Hindi: खेल समाचार, Sports News (स्पोर्ट्स न्यूज़), Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट न्यूज़, खेल खबर | Jansatta https://ift.tt/yV8QWUs

No comments

Thanks for your feedback.