Breaking News

PAKW vs SLW: महिला क्रिकेट में पाकिस्तान ने किया पहली बार ऐसा कारनामा, ओपनर सिदरा अमीन ने भी रचा इतिहास

श्रीलंका के खिलाफ महिला एकदिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की ओपनर्स मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने शुक्रवार को इतिहास रचा। यही नहीं, उसकी ओपनर बैटर सिदरा अमीन ने भी निजी कीर्तिमान हासिल किया। यह मुकाबला 3 जून 2022 को कराची के साउथएंड क्लब क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तानी टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले 50 ओवर में 2 विकेट पर 251 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल की। पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने 26 रन देकर 4 और ओमैमा सोहेल ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए। निदा डार ने भी एक विकेट लिया। बांग्लादेश की दो बैटर रन आउट हुईं।

इससे पहले पाकिस्तान की ओपनर्स मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने पहले विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की। महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान की ओर से पहली बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है। मुनीबा और सिदरा से पहले नादिया खान और जवेरिया खान ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की थी। मुनीबा 3 चौके की मदद से 100 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुईं। बिस्माह मारूफ 43 गेंद में 36 और निदा डार 7 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।

यही नहीं, सिदरा खान ने इस मैच में शतक लगाया। वह 11 चौके की मदद से 150 गेंद में 123 रन बनाकर आउट हुईं। वुमन्स वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सिदरा का वनडे इंटरनेशनल में यह दूसरा शतक है। उन्होंने पहला शतक 14 मार्च 2022 को बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 104 रन बनाए थे।

वनडे इंटरनेशनल में सिदरा अमीन एक साल में दो शतक लगाने वाली पाकिस्तान की पहली महिला बैटर बन गईं हैं। सिदरा अमीन के अलावा पाकिस्तान की ओर से अब तक 2 महिला क्रिकेटर्स (जवेरिया खान और नैन अबीदी) ने वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाए हैं।

नैन अबीदी वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए शतक लगाने वाली पहली महिला बैटर हैं। जवेरिया खान ने 13 जनवरी 2015 और 20 मार्च 2018 को शतक लगाए थे। उनके दोनों शतक श्रीलंकाई टीम के खिलाफ आए थे।



from Sports News Hindi: खेल समाचार, Sports News (स्पोर्ट्स न्यूज़), Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट न्यूज़, खेल खबर | Jansatta https://ift.tt/kjRaDxu

No comments

Thanks for your feedback.