Breaking News

राष्ट्रपति चुनावः नड्डा के साथ राजनाथ सिंह को कमान, NDA घटकों से बातचीत के साथ UPA की सहयोगी पार्टियों को भी साधने का जिम्मा

24 जुलाई 2022 को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में नये राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने इन दोनों नेताओं को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति वाले उम्मीदवार पर तमाम दलों से चर्चा करने का जिम्मा दिया है।

भाजपा की तरफ से बताया गया है कि राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए सहयोगियों, यूपीए-गठबंधन दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ चर्चा करने के लिए अधिकृत किया है। माना जा रहा है कि ये दोनों नेता विपक्षी दलों से उम्मीदवार को लेकर आम सहमति पर चर्चा करेंगे।

कब होगा चुनाव: गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि इसके लिए 15 जून को अधिसूचना जारी होगी और 18 जुलाई को मतदान होगा। वहीं मतगणना 21 जुलाई को होगी। इसी दिन देश के नए राष्ट्रपति की घोषणा हो जाएगी। वहीं इस चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 29 जून होगी।

विपक्ष ने भी बुलाई बैठक: जहां भाजपा इस चुनाव में विपक्षी दलों से सामंजस्य बिठाने की कवायद कर रही है तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी आगामी 15 जून को विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में गैर एनडीए विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। यह मीटिंग दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में होगी।

इसमें शामिल होने वाले जिन प्रमुख नेताओं को आमंत्रण दिया गया है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, आरएलडी नेता जयंत चौधरी सहित विपक्ष के कई नेताओं के नाम हैं। हालांकि सोनिया गांधी का स्वास्थ्य खराब होने की दशा में उनके शामिल होने की स्थिति साफ नहीं है।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/zJ0bNWZ

No comments

Thanks for your feedback.