ED के अफसरों ने राहुल से पूछा एनर्जी का राज, कांग्रेस नेता ने Vipassana का जिक्र कर कही ये बात
नेशनल हेराल्ड मामले में कई दिनों से ED के सवालों का सामना कर रहे राहुल गांधी आज अलग ही रंग में दिखे। उनके तेवर देखकर लगता नहीं था कि पूछताछ और एजेंसी के दफ्तर में लंबी सिटिंग उन पर कोई असर भी डाल रही है। राहुल ने बताया कि ईडी के अफसर भी उनका धीरज देखकर हैरान थे। वो पूछ रहे थे कि आखिर उनकी एनर्जी का राज क्या है?
राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि ईडी अधिकारियों ने मुझसे पूछा कि आप इतनी देर तक कैसे बैठ सकते हैं? उन्होंने जवाब दिया कि वो विपासना करते हैं। कांग्रेस नेता का कहना था कि ये सुनने के बाद ईडी के अफसर उनसे विपासना के बारे में पूछने लगे। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ईडी के सभी सवालों का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि वो ईडी हेडक्वार्टर के छोटे से कमरे में वो तीन-चार अफसरों के साथ अकेले नहीं थे। उनके साथ वहां कांग्रेस के लोग भी थे, जो मोदी सरकार के खिलाफ बिना डरे लड़ रहे हैं। बैठक का आयोजन AICC में किया गया था। राहुल ने कहा कि चीन की घुसपैठ के बीच सेना को मजबूत करना चाहिए, लेकिन सरकार सेना को कमजोर कर रही है। जब युद्ध होगा तब इसका नतीजा सामने आएगा।
राहुल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग अपने आप को राष्ट्रवादी कहते हैं? उनका कहना था कि सरकार को कृषि कानूनों की तरह अग्निपथ योजना भी वापस लेनी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया है। देश अब रोजगार नहीं दे पाएगा। वन रैंक, वन पेंशन की बात करते थे, अब नो रैंक, नो पेंशन हो गया है। प्रधानमंत्री ने देश को दो-तीन उद्योगपतियों के हवाले कर दिया है।
उधर, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी, इंदिरा गांधी के पौत्र हैं। उन्हें कोई डरा नहीं सकता। जबकि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को खतरा सिर्फ राहुल गांधी से है, क्योंकि सिर्फ वो किसानों, नौजवानों और दलितों की बात करते हैं। राहुल को केंद्र सरकार और भाजपा दबाने कोशिश कर रही है। लेकिन वो ये जान लें कि उन्हें कोई दबा और झुका नहीं सकता।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/4UJ1NFr
No comments
Thanks for your feedback.