Breaking News

पैगंबर विवादः बरेली में नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुटे मुस्लिम, उधर राजस्थान में समर्थन में निकला मार्च

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के चलते भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के कई इलाकों में अब भी विरोध प्रदर्शन जारी है। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मांग को लेकर रविवार (19 जून) को तौकीर रजा की अध्यक्षता में हजारों मुस्लिम बरेली के इस्लामिया मैदान में जुटे। वहीं, दूसरी ओर अजमेर में पूर्व भाजपा प्रवक्ता के समर्थन में मार्च निकाला गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि इस वक्त देश में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है और यह बात वह पूरी दुनिया को बताएंगे। हम अमन पसंद लोग हैं। उन्होंने कहा कि वह ज्ञापन लेकर आए हैं, लेकिन इस बेईमान हुकूमत को नहीं देंगे। हमारे ज्ञापन का नोटिस नहीं लिया जाएगा। इसलिए दिल्ली जाकर यूएनओ में ज्ञापन देंगे और मांग करेंगे कि वह केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी कराए।

पैगंबर की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं: उन्होंने कहा कि पैगंबर की शान में कोई गुस्ताखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी न होने तक हर प्रदेश में ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे। मौलाना तौकीर रजा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “उनकी चुप्पी और उनके रुख से साफ है कि वह पक्षपात कर रहे हैं। अब केंद्र सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं बची है क्योंकि वह हमारे साथ नाइंसाफी कर रही है।”

मौलाना तौकीर रजा ने अग्निपथ योजना के विरोध का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। सेना में भर्ती की योजना का नाम अग्निपथ रखा था तो आग लगनी ही थी। इस योजना को बंद किया जाना चाहिए।

नूपुर शर्मा के समर्थन में शांति मार्च: वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के अजमेर में नूपुर शर्मा के समर्थन में हजारों लोगों ने शांति मार्च निकाला। रविवार को अजमेर के किशनगढ़ में शांति मार्च निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। हाथों में तिरंगा थामे लोग लक्ष्मीनारायण मंदिर पर एकत्रित हुए, जहां से मार्च निकालते हुए सभी रविन्द्र रंगमंच पहुंचे और समापन किया। इस दौरान किसी ने भी नारेबाजी नहीं की और शांतिपूर्वक मार्च निकाला।



from | Jansatta https://ift.tt/ekwxiLs

No comments

Thanks for your feedback.