बीजेपी और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो गया, गौतम गंभीर ने हरभजन सिंह के साथ ऐसा क्या किया कि आए ऐसे कमेंट्स
गौतम गंभीर और हरभजन सिंह ने कई वर्षों तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले और ड्रेसिंग रूम में एक साथ काफी समय बिताया। दोनों उस टीम का हिस्सा का हिस्सा थे, जो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में टी-20 और 2011 में वर्ल्ड कप जीती थी। दोनों क्रिकेटरों दोनों ही खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हरभजन और गंभीर राजनीति के मैदान में उतर गए। ऐसे में जब दोनों की मुलाकात हुई तो टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने ट्विटर पर फोटो शेयर करके स्टार स्पिनर और उनकी पार्टी के मजे लिए। इस पर भज्जी का भी कमेंट आया और लोगों ने भी मजेदार रिएक्शन दिए।
गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने हरभजन सिंह को पंजाब से राज्यसभा भेजा है। ऐसे में जब दोनों की मुलाकात हुई तो गंभीर ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “AAPse तो पुरानी दोस्ती है और रहेगी।” आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है। अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा भाजपा सांसद के निशाने पर रहती है। ऐसे में उन्होंने भज्जी के साथ फोटो शेयर करते हुए ऐसा मजेदार कैप्शन लिखा कि लोग कहने लगे बीजेपी और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो गया। हरभजन सिंह ने भी फोटो पर कमेंट किया और लिखा, ” दिग्गज गौतम गंभीर आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।”
हाल ही में बीजेपी के सत्ता में 8 साल पूरा होने पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था, जब उनसे पूछा गया कि सांसद होने बावजूद वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में क्यों काम करते हैं? इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए वह जो काम कर रहे हैं, उसे जारी रखने के लिए उन्हें इसकी जरूरत है।
गंभीर ने कहा था, ” मैं आईपीएल में कमेंट्री या इसमें काम करता हूं क्योंकि मैं हर महीने 5000 लोगों को खिलाने के लिए 25 लाख रुपये खर्च करता हूं। यह खर्च लगभग 2.75 करोड़ प्रति वर्ष है। मैंने लाइब्रेरी बनाने के लिए 25 लाख रुपये भी खर्च किए हैं। यह सारा पैसा मैं अपनी जेब से खर्च करता हूं न कि एमपीलैड फंड से। एमपीलैड फंड से मैं अपना किचन या अन्य कामों को नहीं चलाता। मेरे घर में ऐसा कोई भी पेड़ नहीं है जहां से मैं पैसे भी तोड़ सकूं।”
बता दें गंभीर आईपीएल 2022 में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मेंटोर थे। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान कमेंट्री भी करते हैं। वहीं हरभजन सिंह की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लिया। हालांकि, वह काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। वो भी कमेंट्री करते हैं।
from Sports News Hindi: खेल समाचार, Sports News (स्पोर्ट्स न्यूज़), Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट न्यूज़, खेल खबर | Jansatta https://ift.tt/x7mMU3q
No comments
Thanks for your feedback.