यूपीः महान दल ने तोड़ा सपा से नाता तो बिफरे अखिलेश, वापस मंगवाई केशव देव को गिफ्टेड ‘फॉर्च्यूनर’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में केशव देव मौर्य की महान दल ने समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ा था। लेकिन अब महान दल ने सपा से अलग होने का ऐलान कर दिया है। दरअसल यूपी विधान परिषद चुनाव में अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दलों को एक भी सीट नहीं दी है। ऐसे में सहयोगी दलों ने अखिलेश यादव पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि सपा की तरफ से राज्यसभा और एमएलसी चुनाव की लिस्ट में जगह पाने के बाद महान दल ने सपा से गठबंधन तोड़ लिया है। केशव देव ने कहा कि अखिलेश यादव को उनकी जरुरत नहीं है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे बात ही नहीं करते। दबाव डालने वालों को वो राज्यसभा, विधान परिषद भेज रहे हैं।
वापस मंगवाई गिफ्टेड फॉर्च्यूनर: एक तरफ से महान दल सपा से अलग हुआ तो वहीं सपा प्रमुख ने महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य को गिफ्ट में दी फॉर्च्यूनर कार को वापस मांग लिया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह की तरफ से यह गाड़ी वापस करने को कहा गया है। इसको लेकर वॉट्सऐप चैट भी सामने आई है। जिसमें गाड़ी वापस करने संबंधी बातें हुई हैं।
गौरतलब है कि सपा से गठबंधन होने के बाद सपा प्रमुख की तरफ से केशव देव को फॉर्च्यूनर गिफ्ट की गई थी। जिसे चुनाव प्रचार के दौरान खूब इस्तेमाल भी किया गया था। हालांकि सपा गठबंधन सत्ता हासिल करने वाली संख्या तक नहीं पहुंच पाई। हाल ही में अखिलेश यादव ने महान दल के नेता को विधान परिषद चुनाव में टिकट न देकर स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट दे दिया। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर केशव देव ने खुलकर गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया।
जब गाड़ी मिली थी तब फेसबुक दी थी जानकारी: बता दें कि चुनाव से पहले फॉर्च्यूनर पाने के बाद केशव देव मौर्य ने अपने फेसबुक पर लिखा था, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की अनुकम्पा से नई फॉर्च्यूनर ऑटोमेटिक कार महान दल परिवार में शामिल हुई!”
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/JPjD1ZV
No comments
Thanks for your feedback.