Breaking News

जब हमने BJP से नाता तोड़ा, तब सच्चाई का पता चला- राहुल पर राउत के पुराने बयान की जब एंकर ने दिलाई याद तो बोले शिवसेना नेता, हंसने लगे अमिश देवगन

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार (13 जून 2022) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। इस मुद्दे पर चैनल ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ पर एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर अमिश देवगन ने शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी को संजय राउत के पुराने बयान की याद दिलाई तो उन्होंने कहा कि जब हमने BJP से नाता तोड़ा, तब सच्चाई का पता चला।

अमिश देवगन ने शिवसेना नेता से कहा कि वन-टू का फोर हमने सुना था पर ये क्या है कि 50 लाख दो और दो हजार करोड़ की कंपनी ले लो? एंकर ने किशोर तिवारी से कहा कि 2016 में आपके नेता संजय राउत कहते थे कि जांच सही तरीके से हो रही है, जो चोरी करेगा वो पकड़ा जाएगा। अब आपका क्या स्टैंड है? जिसके जवाब में शिवसेना नेता ने कहा कि 2019 में हमने बीजेपी से नाता तोड़ा, तब जाकर हमें साक्षात्कार हुआ कि इनकी नीयत सही नहीं है।

ऐसा जवाब पिछले 20 सालों में नहीं सुना: यह सुनकर अमिश देवगन ठहाके लगाकर हंस पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसा जवाब मैंने पिछले 20 सालों में नहीं सुना किसी से। अमिश की बात सुनकर खुद किशोर तिवारी भी हंसने लगे। शिवसेना नेता ने आगे कहा, “50 लाख आप बोल रहे, 2 हजार करोड़ लिख कर बता रहे, रागिनी जी बोल रही एक दमड़ी भी नहीं आई, अरे संबित पात्रा फ़ाइनल कर लो कितना अमाउंट है।” उन्होंने कहा, “झूठ बोलने की भी हद होती है, 2024 का चुनाव आप हारने जा रहे हैं इसलिए ईडी का सहारा ले रहे हैं।”

स्कैम को राहुल लॉन्चिंग स्कीम बना रहे: इस दौरान किशोर तिवारी के सवालों पर जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा, “अगर ये सब झूठ होता तो सुप्रीम कोर्ट मामले को क्वैश कर देती, हाईकोर्ट इतना बुरा-बुरा नहीं बोलती। ट्रायल कोर्ट ही मामले को क्वैश कर देती, बेल पर बाहर आने की आवश्यकता नहीं पड़ती।” उन्होंने आगे कहा कि आप बीजेपी को गाली दे सकते हैं लेकिन न्यायपालिका पर तो भरोसा रखिए। BJP प्रवक्ता ने कहा कि ये स्कैम को राहुल लॉन्चिंग स्कीम बना रहे हैं।

सोमवार को ईडी ऑफिस पहुंचे राहुल गांधी से तीन घंटे तक पूछताछ की गयी। लंच के दौरान राहुल ईडी दफ्तर से सीधे अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने के लिए सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। मां से मुलाकात के बाद राहुल गांधी दोबारा ईडी के दफ्तर पहुंचे। जहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गयी।



from | Jansatta https://ift.tt/XosHYS7

No comments

Thanks for your feedback.