Breaking News

‘गुजरात टाइटंस को रौंद दो,’ IPL 2022 फाइनल से पहले पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने राजस्थान रॉयल्स से की अपील

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले सीजन में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है, जबकि 2008 की आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 14 साल बाद फाइनल में है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात की टीम लीग चरण में शीर्ष पर रही। वही संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम दूसरे स्थान पर रही।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने राजस्थान से गुजरात को हराकर अपने पूर्व कप्तान शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देने की बात कही है। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई की कप्तानी में आईपीएल के पहले सीजन में टीम ने खिताब अपने नाम किया था। उनका मार्च के पहले सप्ताह में 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

राजस्थान की फ्रेंचाइजी अपने आईपीएल 2022 अभियान के माध्यम से वॉर्न को श्रद्धांजलि दे रही है। टीम दिग्गज के सम्मान में आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाह रही है। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले अख्तर ने भी यह उम्मीद जताई। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ‘एक टीम (राजस्थान) ने 14 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। मैं उम्मीद करता हूं कि शेन वॉर्न की याद में राजस्थान की टीम गुजरात को रौंद दे।”

हालांकि, अख्तर ने स्वीकार किया कि फाइनल से पहले गुजरात का पलड़ा भारी है। उन्होंने गुजरात की तारीफ की। अख्तर ने आगे कहा, “दिल कहता है, ‘आरआर विन इट फॉर शेन वॉर्न’। उन्हें 14 साल बाद फाइनल में पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा था, मैं हमेशा से नई टीमों को जीतते देखना चाहता था क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं गुजरात का समर्थन करूंगा।”

गुजरात ने आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच पिछली दो मुकाबलों में राजस्थान को हराया था। लीग चरण में गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से हराया था। फाइनल में अपनी जगह पक्की करते हुए गुजरात ने क्वालीफायर 1 में रॉयल्स को हरा दिया था। आईपीएल 2022 के दोनों फाइनलिस्ट किस दौर से गुजर रहे होंगे इस पर अपने विचार साझा करते हुए अख्तर ने स्वीकार किया कि दोनों टीमों के खिलाड़ी नर्वस होंगे।



from Sports News Hindi: खेल समाचार, Sports News (स्पोर्ट्स न्यूज़), Latest Cricket News in Hindi, क्रिकेट न्यूज़, खेल खबर | Jansatta https://ift.tt/cUmhDT5

No comments

Thanks for your feedback.