Breaking News

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने गेंद से मचाई गदर, लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंकी सबसे तेज बॉल; अमित शाह भी हुए ‘इम्प्रेस’

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जहां गेंद से गदर मचाई। वहीं, उन्हीं की टीम के लॉकी फर्ग्यूसन ने इतिहास रचा। लॉकी फर्ग्यूसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मैच में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद (157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) फेंकी। फर्ग्यूसन आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में शॉन टैट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। शॉन टैट भी आईपीएल में 157.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं।

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला देखने देश के गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे। वह गुजरात टाइटंस का प्रर्दशन देखकर बहुत प्रभावित हुए। कैमरे पर उन्हें विक्ट्री साइन भी बनाते हुए देखा गया। लॉकी फर्ग्यूसन ने मैच के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकी। फर्ग्यूसन की गेंद जिस रफ्तार से बटलर के पास से निकली थी, उसे देखकर इंग्लैंड के बल्लेबाज भी चकाचौंध रह गए थे।

फर्ग्यूसन की यह यॉर्कर-लेंथ बॉल थी। उनकी इस गेंद पर जोस बटलर बुरी तरह बीट हुए, क्योंकि बॉल विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के दस्तानों में समा गई थी। हालांकि, बटलर भाग्यशाली रहे कि गेंद उनके बल्ले के किनारे को चूमने से चूक गई थी। इसके साथ ही लॉकी फर्ग्यूसन ने उमरान मलिक के रिकॉर्ड (157 किमी प्रति घंटे) को पीछे छोड़ दिया।।

हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर 17 रन देकर 3 विकेट लिए। आईपीएल फाइनल में ऐसा दूसरी बार है, जब किसी किसी कप्तान ने विकेट लिया है। इससे पहले 2009 के फाइनल में अनिल कुंबले ने 4 विकेट लिए थे। तब भी उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान को अपना पहला शिकार बनाया था। ऐसा ही इस बार हार्दिक पंड्या ने संजू सैमसन का विकेट झटककर किया।

हार्दिक पंड्या के 17 रन पर 3 विकेट आईपीएल फाइनल में किसी कप्तान का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। इस मामले में अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं। कुंबले ने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे।



from | Jansatta https://ift.tt/B8XtGhu

No comments

Thanks for your feedback.