UP Election: सपा प्रत्याशी रागिनी सोनकर ने गाना गा गाकर सुनाया दर्द, रो-रोकर मांगा वोट
यूपी में 3 मार्च को छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 7 मार्च को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट पर समाजवादी पार्टी ने चार बार के विधायक जगदीश सोनकर का टिकट काटकर रागिनी सोनकर को उम्मीदवार बना दिया। रागिनी सोनकर के पिता कैलाश सोनकर भी अजगरा सीट से विधायक हैं। टिकट कटने से जगदीश सोनकर के समर्थक नाराज हैं।
रागिनी सोनकर ने गाना गाकर बयां किया दर्द: सपा प्रत्याशी रागिनी सोनकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें वह गाना गाकर वोट मांगते हुए दिखाई दे रही हैं। सपा प्रत्याशी रागिनी सोनकर ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत को जनता के बीच गा रही हैं। इस दौरान रागिनी सोनकर कहती हैं कि, “मैं आपकी बेटी, आपकी बहन आपके समक्ष अपील करना चाहती हूं कि मुझे मौका दें। इस 5 साल की सरकार में हम तिल-तिल मरे हैं, अब 7 तारीख को जो महापर्व होगा, उस दिन इंकलाब होगा, हर उस दुख का जवाब होगा।” जब रागिनी सोनकर भाषण दे रहीं थीं, उस वक्त वह भावुक दिख रही थी और उनकी आंखों से आंसू गिर रहे थे।
जगदीश सोनकर का टिकट काटा गया: रागिनी सोनकर को टिकट देने के लिए समाजवादी पार्टी ने जगदीश सोनकर का टिकट काटा, जो लगातार दो बार से मछलीशहर सीट से विधायक चुने जा रहे थे। जगदीश सोनकर इसके पहले 2002 और 2007 में जौनपुर जिले की शाहगंज सीट से भी विधायक चुने जा चुके थे। बताया जा रहा है कि टिकट कटने से जगदीश सोनकर और उनके समर्थक काफी नाराज हैं।
जातीय समीकरण: मछलीशहर विधानसभा सीट यादव बाहुल्य सीट मानी जाती है। यहां पर करीब 60 हजार यादव मतदाता हैं जबकि 50 हजार ब्राह्मण और 35 हजार मुस्लिम मतदाता भी है। क्षत्रिय और बिंद वोटर भी 25-25 हजार हैं।
बता दें कि मछलीशहर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर अब तक दो बार बीएसपी और तीन बार समाजवादी पार्टी जीत दर्ज कर चुकी है। बीजेपी को अभी तक मछलीशहर सीट पर एक भी बार जीत हासिल नहीं हुई है। मछलीशहर अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है।
The post UP Election: सपा प्रत्याशी रागिनी सोनकर ने गाना गा गाकर सुनाया दर्द, रो-रोकर मांगा वोट appeared first on Jansatta.
from Jansatta https://ift.tt/D82QJy1
No comments
Thanks for your feedback.