Breaking News

Corona Updates: चीन-यूरोप में हालत खराब, केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिख किया अलर्ट, सर्विलांस बढ़ाने पर दिया जोर

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases) की स्थिति नियंत्रण में है और इस वक्त देश में 30 हजार से भी कम एक्टिव केस हैं। लेकिन दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने भारत सरकार को अलर्ट कर दिया है। चीन और यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है और संक्रमण दोबारा न फैले इसको लेकर सतर्क रहने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना के वैरिएंट के फैलने की स्थिति में समय से उसका पता लगाया जाए और साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से फाइव फोल्ड स्ट्रटजी यानी टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोरोना नियमों का पालन पर जोर देने के निर्देश दिए हैं।

दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में सभी राज्यों को तेजी से सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग और निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए थे। दरअसल, चीन कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से इस घातक वायरस का सबसे बड़ा हमला झेल रहा है। पिछले कुछ दिनों से चीन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

देश में 30 हजार से भी कम एक्टिव केस

भारत में कोरोना के मामलों की बात करें तो रोजाना 5 हजार से भी कम मामले आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,528 नए मामले आए हैं। वहीं, 3,997 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 149 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 29,181 है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.40 फीसदी है जो कि राहत भरी खबर है। देश में अब तक कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण 5,16,281 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल वैक्सीनेशन के आंकड़े 1,80,97,94,58 हैं।



from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/wVN4rln

No comments

Thanks for your feedback.