हीरोइन के बाद कैरेक्टर रोल कर फिर हीरोइन नहीं बना जा सकता- रूपा गांगुली के सवाल पर नितिन गडकरी ने दिया जवाब
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कुछ ऐसी बातें कही कि वहां मौजूद नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए। भाजपा सांसद रूपा गांगुली के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एक बार हीरो या हीरोइन ने एक कैरेक्टर रोल कर लिया तो उन्हें फिर से लीड एक्टर बनने में बहुत दिक्कत होती है।
गडकरी ने कहा “ये बहुत मुश्किल है। एक बार जब एक हीरोइन को कैरेक्टर रोल के लिए कास्ट कर लिया जाता है, तो उस कैरेक्टर एक्टर को हीरोइन के तौर पर रीकास्ट करना बहुत मुश्किल होता है।” उन्होंने आगे कहा ” हीरो के लिए भी ऐसा ही है। एक बार एक हीरो को एक कैरेक्टर रोल में ले लिया जाता है, तो उसे हीरो का रोल वापस नहीं मिलता है।” उनके इस बयान पर पूरे सदन में ठहाके गूंज उठे।
रूपा गांगुली ने पूछा था कि क्या नई कारों में उपलब्ध सेफ्टी मिजर्स को पुरानी कारों में भी लगाया जा सकता है। बता दें कि रूपा गांगुली एक लोकप्रिय हीरोइन हैं। उन्होंने महाभारत धारावाहिक में द्रौपदी की भूमिका निभाई थी। इसकी वजह से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली।
इसको ध्यान में रखते हुए गडकरी ने बाद में कहा, “वास्तव में, मेरी टिप्पणी किसी के खिलाफ नहीं थी। इसे हल्के में लें। यह बहुत मुश्किल है….ये नियम और कानून केवल नए वाहनों के लिए हैं। पुराने वाहनों के लिए, यांत्रिक रूप से उन्हें सक्षम बनाना बहुत कठिन है।” हालांकि, उन्होंने नोट किया कि कुछ नए सेफ्टी फीचर्स 2-3 साल पुराने वाहनों में भी उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
बता दें कि नितिन गडकरी बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल के बीच हाइड्रोजन से चलने वाली कार में संसद पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत में ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ का निर्माण किया जाएगा और ईंधन भरा जाएगा, स्टेशनों की स्थापना की जाएगी। इससे देश में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ निर्यातक देश बन जाएगा।
from National News in Hindi, Latest India’s News in Hindi, Hindi National News, नेशनल न्यूज़ - Jansatta | Jansatta https://ift.tt/hYS58rQ
No comments
Thanks for your feedback.