Breaking News

Karnataka Bajrang Dal Activist Murder: हिन्दूवादी कार्यकर्ता हर्ष की हत्या मामले में छह गिरफ्तार, 12 से पूछताछ; पुलिस बोली- सभी का रिकॉर्ड आपराधिक

कर्नाटक में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के हत्या मामले में पुलिस ने अबतक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 12 लोगों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड आपराधिक है।

पुलिस अधीक्षक बीएम लक्ष्मी प्रसाद और उपायुक्त सेल्वामणि आर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कर्नाटक पुलिस ने हाल ही में शिवमोग्गा जिले में 26 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष हिंदू की हत्या के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मी प्रसाद ने कहा- “गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद काशिफ, सैयद नदीम, अफसिफुल्ला खान, रिहान, निहान और अब्दुल अफनान के रूप में हुई है। गिरफ्तार लोगों में चार सीधे तौर पर हत्या में शामिल थे और दो साजिश का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि हत्या में कोई संगठन शामिल था या नहीं?”

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग शिवमोग्गा के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 20 से 22 साल के बीच है। पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी प्रसाद ने कहा, “इन सभी का आपराधिक अतीत रहा है। जांच जारी है। हालांकि मकसद अभी पता नहीं चला है।”

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। हमारे पास कुछ चश्मदीद गवाह हैं और आरोपियों से अलग से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सेल्वामणि आर ने घोषणा की कि सीआरपीसी की धारा 144 शुक्रवार सुबह तक दो और दिनों के लिए लागू रहेगी। उन्होंने कहा- “सार्वजनिक आंदोलन प्रतिबंधित रहेगा और निषेधाज्ञा लागू होने तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हम स्थिति का विश्लेषण करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।”

बता दें कि राज्य के मंत्री केएस ईश्वरप्पा और केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे सहित कई भाजपा नेताओं ने हत्या के पीछे एक साजिश का आरोप लगाया है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग की है। भारती नगर में रविवार रात बजरंग दल के 28 वर्षीय कार्यकर्ता हर्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद वहां हंगामा मच गया और पुलिस को वहां धारा 144 लगानी पड़ गई।

The post Karnataka Bajrang Dal Activist Murder: हिन्दूवादी कार्यकर्ता हर्ष की हत्या मामले में छह गिरफ्तार, 12 से पूछताछ; पुलिस बोली- सभी का रिकॉर्ड आपराधिक appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/PZ1V4ut

No comments

Thanks for your feedback.