Breaking News

डायरेक्टर ने बताया था यही वाला सीन करना है, नवाब मलिक की मुस्कान पर एंकर सुशांत सिन्हा का तंज, खोला दाऊद कनेक्‍शन वाला चैप्टर

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी के अधिकारी बुधवार सुबह ही नवाब मलिक के घर पहुंच गए थे, उसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ऑफिस ले आए। लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने नवाब मलिक को गिरफ्तार किया। ईडी ने जेजे हॉस्पिटल में नवाब मलिक का मेडिकल कराया, उसके बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया।

नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर विपक्ष में एकजुटता दिखी तो बीजेपी ने नवाब मलिक को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। नवाब मलिक को जब गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कर्मी ऑफिस के बाहर ला रहे थे, उस वक्त नवाब मलिक मुस्कुरा रहे थे और ईडी ऑफिस के बाहर मौजूद लोगों को हाथ उठाकर मजबूती से खड़े रहने का इशारा कर रहे थे।।

नवाब मलिक को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत चैनल पर एंकर सुशांत सिन्हा शो कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “नवाब मलिक को हंसी मेंटेन करने के लिए कहा गया है। इससे पता चलेगा कि यह लड़ने वाला आदमी है, निडर आदमी है, साहसी आदमी है। शरद पवार ने इसमें धर्म का एंगल बता दिया कि नवाब मलिक मुसलमान है इसलिए परेशान किया जा रहा है और इसलिए दाऊद से संबंध बताए जा रहे हैं।”

सुशांत सिन्हा ने आगे तंज कसते हुए कहा कि, “अगर कल को दाऊद इब्राहिम को भी पकड़कर भारत ले आया जाए तो कुछ लोग इसमें भी धर्म निकालकर कहेंगे कि दाऊद इब्राहिम मुसलमान है इसीलिए उसको टेररिस्ट बताया जा रहा है। कुछ भी हो सकता है इस देश में शरद पवार ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सामने अगर कोई विपक्ष मुस्लिम है तो वो ऐसा ही करते हैं।”

सुशांत सिन्हा ने बताया कि , “नवाब मलिक पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदी है। उन पर मनी लांड्रिंग के आरोप लगे हैं। नवाब मलिक पर आरोप है कि उनके और उनके परिवार से जुड़ी एक कंपनी है एसआईपीएल जिसने 2007 में मुंबई के कुर्ला इलाके में एक जमीन खरीदी। 2.8 एकड़ की जमीन 55 लाख में खरीदी गई जबकि उस समय मार्केट रेट 3.5 से 4 करोड़ रुपए था। यह जमीन सलीम पटेल और सरदार वली खान से खरीदी गई। जमीन सौदे में नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक के साइन भी थे। फराज मलिक 2003 से 2019 तक SIPL कंपनी के निदेशक थे जबकि उनके दूसरे बेटे 2003 से अभी तक कंपनी के निदेशक है। नवाब मलिक की पत्नी और नवाब मलिक खुद इस कंपनी के निदेशक रह चुके हैं।”

सिन्हा ने आगे बताया कि , “जिन सलीम पटेल और सरदार वाली खान से नवाब मलिक ने जमीन खरीदी, वह अंडरवर्ल्ड के करीबी हैं। सलीम पटेल दाऊद की बहन हसीना पारकर का करीबी है जबकि सरदार वाली खान 1993 बम धमाकों का दोषी है और उम्र कैद की सजा काट रहा है। जब नवाब मलिक ने जमीन खरीदी उस समय सलीम पटेल और सरदार वाली खान पर TADA के तहत केस चल रहा था और TADA के आरोपियों से जमीन सरकार अपने कब्जे में लेती है। अब सवाल उठता है कि क्या नवाब मलिक ने जमीन को बचाने के लिए खरीदा था?”

The post डायरेक्टर ने बताया था यही वाला सीन करना है, नवाब मलिक की मुस्कान पर एंकर सुशांत सिन्हा का तंज, खोला दाऊद कनेक्‍शन वाला चैप्टर appeared first on Jansatta.



from Jansatta https://ift.tt/g8kuScY

No comments

Thanks for your feedback.