उत्तर प्रदेश और पंजाब में 24 भाजपा नेताओं को मिली वीआइपी सुरक्षा
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में भाजपा के 24 नेताओं को सशस्त्र अर्धसैनिक कमांडो का वीआइपी सुरक्षा कवच प्रदान किया है। दिल्ली में अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है जो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों में कुछ उम्मीदवारों को निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने तक सुरक्षा प्रदान की गई है। कुछ लोगों को राज्य की पुलिस सुरक्षा के अलावा केंद्रीय कवच प्रदान किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को इसका जिम्मा सौंपा है।
दोनों अर्धसैनिक बलों के पास वीआइपी सुरक्षा कमांडो हैं। बघेल के अलावा दिल्ली से भाजपा सांसद और गायक हंसराज हंस को भी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बघेल उत्तर प्रदेश की करहल सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि ‘सपा के गुंडों’ ने राज्य के मैनपुरी जिले में बघेल के काफिले पर हमला किया था।
उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद रमेश चंद बिंद को उनके राज्य में सीआइएसएफ की ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। दोनों राज्यों में सीआरपीएफ को कम से कम 20 नेताओं या उम्मीदवारों को सुरक्षा देने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि पंजाब में सुखविंदर सिंह बिंद्रा, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता और पार्टी के उम्मीदवार परंिमदर सिंह ढींढसा और अवतार सिंह जीरा को ‘वाई’ से ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। सूत्रों ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना के बाद सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।
The post उत्तर प्रदेश और पंजाब में 24 भाजपा नेताओं को मिली वीआइपी सुरक्षा appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/Z5xqeaF
No comments
Thanks for your feedback.