रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने किया लगातार तीसरा क्लीन स्वीप, टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार 9वीं जीत दर्ज की है। वहीं रोहित शर्मा के बतौर नियमित कप्तान भारत ने लिमिटेड ओवर में लगातार तीसरा क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को घरेलू टी20 सीरीज में 3-0, वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 और अब टी20 सीरीज में भी 3-0 से मात दी।
भारतीय टीम इस जीत के साथ टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी टॉप पर आ गई है। यह वही भारतीय टीम है जो करीब 4 महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से बाहर हो गई थी। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की यह टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर नजरें टिकाए है। भारत अब इस सीरीज के तुरंत बाद श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा।
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड
भारत का रोहित शर्मा की कप्तानी में यह 25वां टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस मैच में भारत को 21वीं जीत मिली। उनका सक्सेस रेट करीब 84 प्रतिशत है। वहीं उनकी कप्तानी में भारत को लगातार 9वीं टी20 जीत भी मिली है। इस मामले में वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के बराबर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के अश्गर अफगान 12 जीत के साथ इस मामले में सबसे आगे हैं।
वहीं वेस्टइंडीज के सामने भारत की यह लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है। दोनों टीमों के बीच यह 7वीं टी20 सीरीज थी जिसमें से भारत 5 बार जीता है और कैरेबियाई टीम ने दो सीरीज अपने नाम की हैं। आखिरी बार यूएसए में भारत को वेस्टइंडीज ने 2017 में टी20 सीरीज हराई थी।
पाकिस्तान की भी बराबरी की
भारतीय टीम अब लगातार 9 टी20 मैच जीत चुकी है। वैसे लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। उसने 2018-19 में लगातार 12 मैच जीते थे। तीसरे टी20 में भी वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने 2018 में लगातार 9 टी20 मैच जीते थे।
भारत अब वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। यह तीनों मुकाबले 24 फरवरी, 26 फरवरी और 27 फरवरी को खेले जाएंगे। इस सीरीज के बाद आईपीएल 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा।
The post रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने किया लगातार तीसरा क्लीन स्वीप, टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया appeared first on Jansatta.
from खेल – Jansatta https://ift.tt/MpRPXm1
No comments
Thanks for your feedback.