Breaking News

एकता कपूर ने ‘बिग बास15’ की विजेता तेजस्वी प्रकाश को बनाया नागिन

एकता कपूर ने बिग बास के घर में 120 दिन तक रहने के बाद सभी सदस्यों को पीछे छोड़ते हुए ट्राफी जीतने वाली तेजस्वी प्रकाश को अपनी वेब सीरीज नागिन 6 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए साइन किया है। तेजस्वी ने हाल में संपन्न ‘बिग बास15’ की ट्राफी जीती है। ट्राफी के साथ तेजस्वी को 40 लाख रुपए का पुरस्कार भी मिला है। उन्होंने कड़ी प्रतियोगिता में प्रतीक सहजपाल को पीछे छोड़ा। तेजस्वी को एकता कपूर ने ‘नागिन 6’ की शीर्षक भूमिका में लिया है। बिग बास के घर में रहने के दौरान तेजस्वी को ‘नई नागिन’ के रूप में पेश किया गया था। एकता कपूर की सीरीज नागिन में अब तक मौनी राय, अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना जैसी अभिनेत्रियां काम कर चुकी हैं।

33 साल पहले ‘बैडमैन’ ने मेरी जिंदगी बदल दी : गुलशन

मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर का कहना है कि 33 साल पहले ‘राम लखन’ फिल्म में निभाई गई ‘बैडमैन’ केसरिया विलायती की भूमिका ने उनका करियर बदल दिया। उसके बाद से मैं ‘बैडमैन’ के नाम से लोकप्रिय हो गया। 1980 में बोनी कपूर की फिल्म ‘हम पांच’ से फिल्मों में उतरे गुलशन ग्रोवर ने ‘सौदागर’, ‘तहलका’, ‘अनाड़ी’, ‘अवतार’, ‘मोहरा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’ थी। गुलशन इस समय ‘इंडियन 2’, ‘नो मींस नो’, ‘मुगल’, ‘गुड महाराजा’ में काम कर रहे हैं।

चार मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी अमिताभ बच्चचन की फिल्म ‘झुंड’

लम्‍बे समय से रिलीज का इंतजार कर रही अमिताभ बच्चन की खेल पर आधारित फिल्म ‘झुंड’ चार मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह मराठी फिल्म ‘सैराट’ बनाने वाले नागराज पोपटराव मंजुले के निर्देशन वाली पहली ंिहंदी फिल्म है। टी-सीरीज फिल्म की निर्माता है। ‘झुंड’ में बच्चन ने नागपुर के सेवानिवृत्त खेल शिक्षक विजय बरसे की भूमिका निभाई है जो एक झुग्गी बस्ती में फुटबाल के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। अमिताभ ने ट्विटर पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया।

जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म के लिए सीख रहीं है क्रिकेट खेलना

जाह्नवी कपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म के लिए क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही हैं। राजकुमार राव के साथ वह इस फिल्म में काम कर रही हैं। भारतीय टीम के विकेट कीपर दिनेश कार्तिक उन्हें क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक शरण शर्मा हैं। इससे पहले शरण और जाह्नवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज ‘गुंजन शर्मा’ में साथ काम कर चुके हैं। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के निर्माता करण जौहर हैं। सात अक्तूबर, 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की घोषणा हो चुकी है।

The post एकता कपूर ने ‘बिग बास15’ की विजेता तेजस्वी प्रकाश को बनाया नागिन appeared first on Jansatta.



from Jansatta https://ift.tt/ZgY3AsVxo

No comments

Thanks for your feedback.