Breaking News

PM Kisan: नहीं मिली सहायता राशि तो इस तरह करें शिकायत, खाते में ट्रांसफर होगी रकम

PM Kisan योजना की 10वीं किस्‍त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। कई किसानों को अभी भी पीएम किसान योजना का पैसा नहीं मिला है। ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और पीएम किसान योजना की 10वीं किस्‍त का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2020) के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया गया है।

कम आय वाले किसानों को लाभ देनें के लिए यह योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत सालाना 6 हजार रुपये जारी किए जाते हैं, जो तीन किस्‍तों के माध्‍यम से चार महीने पर दिया जाता है। इसके तहत 10वीं किस्‍त तक रकम जारी की जा चुकी है। वहीं अगर आपको इस स्‍कीम के तहत 10वीं किस्‍त अभी तक नहीं मिली है तो यहां बताया जा रहे जगहों से आप शिकायत करें।

कहां और कैसे करनी चाहिए शिकायत
अगर आपको किस्‍त का पैसा नहीं मिला है तो सबसे पहले अपने आवेदन की जांच ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से करनी चाहिए। फिर आपको अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। अगर ये लोग आपकी बातें नहीं सुनते हैं या इसके बाद भी खाते में रुपये नहीं आते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं। आप ई-मेल (Email) pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। अगर फिर भी काम न हो तो नंबर 011-23381092 नंबर पर फोन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Railway IRCTC ने 450 से अधिक ट्रेनों को कर दिया है कैंसिल, सफर से पहले देखें लिस्‍ट

यहां भी कर सकते हैं शिकायत
इस योजना के तहत स्‍टेटस जांच की सुविधा दी गई है। आप जांच करके इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं कि आपका पैसा खाते में पहुंचा है या नहीं। इसके बाद आप पीएम किसान की वेबसाइट पर शिकायत भी कर सकते हैं। या फिर आप योजना के वेलफेयर सेक्शन (Farmer’s Welfare Section) में संपर्क कर सकते हैं।

मंत्रालय में इन नंबरों द्वारा कर सकते हैं शिकायत
PM किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
PM किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
PM किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
PM किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
PM किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

The post PM Kisan: नहीं मिली सहायता राशि तो इस तरह करें शिकायत, खाते में ट्रांसफर होगी रकम appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3KBdGgk

No comments

Thanks for your feedback.