Corona Update: कर्नाटक में कोरोना बेकाबू, एक दिन में आए 48,089 केस, दिल्ली में हुई 38 लोगों की मौत
भारत में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना के कारण 703 मरीजों की मौतें हुई। भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 20,18,825 हो गए हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कर्नाटक में पिछले चौबीस घंटों में 48,049 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 18,115 स्वस्थ हुए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3,23,143 हो गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 19.23% पहुंच गई है।
गुजरात में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू: कोरोना के मामलों में इजाफा को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि राज्य के 8 बड़े शहरों और 2 शहरों के अलावा 17 कस्बों में भी नाइट कर्फ्यू लागू होगा। फिलहाल आनंद और नडियाद के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर में नाइट कर्फ्यू लागू है। सुरेंद्रनगर, ध्रांग्रादरा, मोरबी, वांकानेर, धोराजी, गोंडल, जेतपुर, कलावाड़, गोधरा, विजलपुर, नवसारी, बिलिमोरा, व्यारव, व्यापर में भी 22 जनवरी से 29 जनवरी तक हर रात रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
तमिलनाडु में आए 29 हजार से अधिक केस: तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,870 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान राज्य में 33 लोगों की कोरोना के मौत हुई। पिछले 24 घंटों में 21,684 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,87,358 हैं। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9603 नए मामले सामने आए, 4255 लोग स्वस्थ हुए और 4 लोगों की मौत हुई। राज्य में इस वक्त कोरोना के कुल एक्टिव मामले 55,085 हैं।
दिल्ली में कम होती दिखाई दे रही कोरोना की रफ्तार: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,756 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान 17,494 स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 61,954 हैं और पॉजिटिविटी रेट 5.16% है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5008 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 12,913 स्वस्थ हुए हैं। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामले 14,178 हैं।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,154 नए मामले सामने आए और 35 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 19,112 स्वस्थ हुए। पश्चिम बंगाल में कुल सक्रिय मामले 1,34,816 हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5029 नए मामले आए। इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई और 193 स्वस्थ हुए। राज्य में इस वक्त सक्रिय मामले 30,756 हैं। हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9655 नए केस दर्ज हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कोरोना के संक्रमण से 9247 लोग मुक्त हुए हैं।
The post Corona Update: कर्नाटक में कोरोना बेकाबू, एक दिन में आए 48,089 केस, दिल्ली में हुई 38 लोगों की मौत appeared first on Jansatta.
from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/3qMhcg8
No comments
Thanks for your feedback.