यूपी चुनावः मायावती ने जारी की BSP की पांचवी लिस्ट, जानें कुंडा से राजा भैय्या के खिलाफ किसे मैदान में उतारा
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। पांचवें चरण के चुनाव के मद्देनजर बसपा ने 61 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। मायावती ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या के खिलाफ मोहम्मद फहीम को चुनाव मैदान में उतारा है।
बसपा ने जिन 61 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले की सीटें शामिल हैं। रायबरेली की सलोन सीट से स्वाति सिंह कठेरिया को बसपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। अमेठी से रागिनी तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रयागराज की फूलपुर सीट से रामतौलन यादव को टिकट दिया गया है। इलाहाबाद पश्चिम से लल्लन सिंह पटेल, इलाहाबाद उत्तर से संजय गोस्वामी, इलाहाबाद दक्षिण से देवेंद्र मिश्रा नगरहा को टिकट दिया गया है। अयोध्या सीट से रवि प्रकाश मौर्या को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, गोसाईंगज से पार्टी ने राम सागर वर्मा को टिकट दिया है।
रुदौली से एहसान मोहम्मद अली को पार्टी ने टिकट दिया है। मिल्कीपुर से संतोष कुमार और बीकापुर से सुनील कुमार पाठक को टिकट दिया गया है। सुलतानपुर सदर से पार्टी ने ओपी सिंह को उम्मीदवार बनाया है। चित्रकूट से पुष्पेंद्र सिंह को बसपा ने टिकट दिया है।
बहराइच की नानपारा विधानसभा सीट से हकीकत अली को पार्टी ने टिकट दिया है। महसी से दिनेश कुमार शुक्ला को पार्टी ने टिकट दिया है। पयागपुर से गीता मिश्रा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। कैसरगंज से बकाउल्लाह को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। गोंडा से हाजी मोहम्मद जकी को बसपा ने टिकट दिया है। वहीं, कटरा बाजार से विनोद कुमार शुक्ला को टिकट दिया गया है। श्रावस्ती की भिनगा विधानसभा सीट से अलीमुद्दीन अहमद को पार्टी ने टिकट दिया है। इसके अलावा, श्रावस्ती सीट से नीतू मिश्रा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
The post यूपी चुनावः मायावती ने जारी की BSP की पांचवी लिस्ट, जानें कुंडा से राजा भैय्या के खिलाफ किसे मैदान में उतारा appeared first on Jansatta.
from Jansatta https://ift.tt/SFDzWVdHx
No comments
Thanks for your feedback.