Breaking News

दिल्ली पुलिस ने किया ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, स्टेट लेवल बॉडी बिल्डर, वकील समेत चार गिरफ्तार

देश में ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, लेकिन समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने शहर में ड्रग सिंडिकेट को ऑपरेट करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में एक स्टेट लेवल बॉडी बिल्डर, एक वकील समेत कुल चार लोग शामिल थे।

मामले में पुलिस ने बताया कि कल्यानपुरी पुलिस को पहले से सूचना थी कि चार ड्रग डीलर चिल्ला रोड पर एक डील के चलते आएंगे। ऐसे में टीम सतर्क थी, तभी उन्हें एक कार आती दिखी। पहले उन्हें गाड़ी रोकने के लिए कहा गया, लेकिन जब उन्होंने भागने का प्रयास किया तो उन्हें कुछ दूर आगे जाकर रोक लिया गया।

ड्रग तस्करी में पकड़े गए चार लोगों में एक स्टेट लेवल बॉडी बिल्डर, एक वकील और दो भाई हैं। बॉडी बिल्डर की पहचान मनीष शर्मा के रूप में हुई है, साथ ही वकील गौरव गग्रेना और इग्नू के पूर्व छात्र अंकित नैय्यर व डीयू ग्रेजुएट दानिश नैय्यर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मनीष पहले जिम ट्रेनर था, लेकिन लॉकडाउन में उसकी नौकरी छूट गई थी। यह गिरोह मनाली से ड्रग्स खरीद कर लाता था।

कल्यानपुरी पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के पास से मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार और करीब 9.5 लाख की कीमत का 1.2 किलो उच्च क्वालिटी का चरस बरामद हुआ है।

यहां भी पकड़ी गई 18 लाख की स्मैक: पूर्वी दिल्ली में भी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने 18 लाख की कीमत की 300 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूर्वी जिला डीसीपी प्रियंका कश्यप के मुताबिक, बरेली के रहने वाले दो आरोपियों को इस मामलें में पकड़ा गया है। इन दोनों के नाम उमेश और शेखर हैं।

डीसीपी प्रियंका कश्यप ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि, पुलिस को सूचना थी कि दो तस्कर ड्रग की सप्लाई के लिए त्रिलोकपुरी आ रहे हैं। ऐसे में पहले से तैयार एक टीम ने इंस्पेक्टर सतेन्द्र के नेतृत्व में वहां पहुंची और उन दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उमेश ने बताया कि उसका पूरा परिवार इस काम में लिप्त है और कई मामले भी दर्ज हैं।

The post दिल्ली पुलिस ने किया ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, स्टेट लेवल बॉडी बिल्डर, वकील समेत चार गिरफ्तार appeared first on Jansatta.



from Jansatta https://ift.tt/34H8XJH

No comments

Thanks for your feedback.