जम्मू कश्मीरः अपने मासूम अंदाज में नन्ही रिपोर्टर बयां करती दिखी मौसम का हाल, सोशल मीडिया पर बाग-बाग हुए लोग
बारिश ने कश्मीर की गलियों का हाल बिगाड़कर रख दिया है। प्रशासन कुछ करता नहीं। लिहाजा एक मासूम लड़की अफसरों से अपील करने खुद सड़क पर उतरी। सोशल मीडिया पर उसके मासूम अंदाज को इतना पसंद किया गया कि उसके इस वीडियो को ट्विटर पर तमाम लोगों ने साझा किया। छोड़े अर्से के भीतर ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है।
कश्मीर में मुख्य मार्ग और गलियों की खस्ता हाल सड़कों पर नन्हीं रिपोर्टर के वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। इंटरनेट यूजर गुलाबी जैकेट पहनी इस नन्हीं रिपोर्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि, नन्हीं रिपोर्टर ने यह वीडियो कब और कहां बनाया है, इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है। दो मिनट आठ सेंकेड लंबे वीडियो में वह अपनी मां को सड़कों पर हुए गड्ढे दिखाने को कहते हुए बोल रही है कि इतनी गंदी रोड है कि मेहमान भी नहीं आ सकते।
मोबाइल फोन पर शूट किए गए इस वीडियो में बच्ची बता रही है कि कैसे कीचड़ और बारिश के कारण सड़कों की हालत और खराब हो गई है। वीडियो में वह दिखा रही है कि लोग कैसे सड़कों पर कचरा फेंक रहे हैं जिससे सब गंदा हो गया है। उत्साह से भरी नन्हीं रिपोर्टर अपने दर्शकों से वीडियो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करने तथा अगले वीडियो में फिर से मिलने का वादा भी कर रही है।
"Take a look, because of rain and snow the road is so dirty that no guest will take the road to come to us…"
This 6-year-old cutie is from #Kashmir. Would love to see her as a reporter working for a national or international TV channel, 15 years later.
❤️
Video: Social media pic.twitter.com/5nj9ft7GN5
— Shaikh Azizur Rahman (@AzizurTweets) January 9, 2022
यह पहली बार नहीं है जब घाटी के किसी बच्चे ने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रशासन से अपील की है। पिछले साल छह साल की माहिरू इरफान ने 71 सेंकेंड के एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑनलाइन कक्षाओं के लिए अधिकतम समय सीमा निर्धारित करने का अनुरोध किया था। उसका वीडियो देख जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शिक्षा विभाग से 48 घंटों के भीतर नीति बनाने को कहा था।
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में हाल ही में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है। भारी बारिश और बर्फबारी के बीच प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। जगह-जगह बर्फ हटाने के लिए मशीनों को तैनात कर दिया गया है। हर जिले में लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम पहले ही स्थापित किए गए हैं। हालांकि गली मोहल्लों में जमा पानी और कीचड़ लोगों का जीना मुहाल कर रहा है।
The post जम्मू कश्मीरः अपने मासूम अंदाज में नन्ही रिपोर्टर बयां करती दिखी मौसम का हाल, सोशल मीडिया पर बाग-बाग हुए लोग appeared first on Jansatta.
from Jansatta https://ift.tt/33jFaGa
No comments
Thanks for your feedback.