Breaking News

धर्म संसद मामला: पुलिस ने यति नरसिंहानंद को हरिद्वार में धरना स्थल से उठाया

उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को यति नरसिंहानंद को हरिद्वार स्थित उनके धरना स्थल से धर्म संसद के मामले में उठा लिया, जहां मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण दिए गए थे।

हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (नगर) स्वतंत्र कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यति नरसिंहानंद को पुलिस थाने लाया गया है। हालांकि, अधिकारी ने कहा, यह तकनीकी रूप से गिरफ्तारी नहीं है। गाजियाबाद के डासना मंदिर के विवादास्पद महंत नरसिंहानंद ने 17-19 दिसंबर तक हरिद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्हें वहीं से उठाया गया, जहां वे मामले के एक अन्य आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी की हाल ही में गिरफ्तारी के विरोध में धरने पर बैठे थे।

त्यागी को पहले वसीम रिज़वी के नाम से जाना जाता था और उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदल लिया था। त्यागी ने हिंदू धर्म अपनाने से पहले उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड का नेतृत्व किया था। वह कुछ दिन पहले इस मामले में गिरफ्तार होने वाले पहले व्यक्ति थे। अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई इस बात पर निर्भर करेगी कि जांच कैसे आगे बढ़ती है। त्यागी और नरसिंहानंद दोनों घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों में शामिल हैं।

The post धर्म संसद मामला: पुलिस ने यति नरसिंहानंद को हरिद्वार में धरना स्थल से उठाया appeared first on Jansatta.



from Jansatta https://ift.tt/3I7J2Jt

No comments

Thanks for your feedback.