Breaking News

6150mAh की बैट्री व 64MP कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ UMIDIGI BISON GT2 स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत व फीचर्स

भारतीय बाजार में इन दिनों नए स्‍मार्टफोन कई नए फीचर्स के साथ लॉन्‍च किए जा रहे हैं। इसी क्रम में MIDIGI ने दो नए स्‍मार्टफोन BISON GT2 5G और BISON GT2 Pro 5G को बाजार में उतारा है। इस फोन में आपको 6150mAh की बैट्री व 64MP कैमरा दिया जा रहा है। कंपनी ने पिछले साल इसी सीरीज में UMIDIGI BISON GT को लॉन्‍च किया था। जिसके बाद अब BISON GT2 5G और BISON GT2 Pro 5G को लॉन्‍च किया गया है।

कंपनी ने इस फोन के बिक्री के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फरवरी के अन्त में इनकी सेल शुरू हो जाएगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन की पहली ग्लोबल सेल 21 फरवरी 2022 से शुरू होने वाली है। वहीं अगर इन दोनों फोन के फीचर्स की बात करें तो लगभग समान ही हैं। हालाकि कुछ स्‍पेशिफिकेशन व स्‍टोरेज कैपिसिटी अलग है। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में पूरी डिटेल।

क्‍या है इन फोन्‍स की कीमत
UMIDIGI ने इन दोनों स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट भी पेश किया है। वहीं BISON GT2 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 22,500 रुपये) और BISON GT2 Pro 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 339.99 डॉलर (लगभग 25,500 रुपये दी गई है, जिसे फरवरी माह से खरीदा जा सकता है।

स्‍पेसिफिकेशन
कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में लगभग समान फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशन दिया गया है। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि एक फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 दिया है। दोनों ही फोन में समान कैमरा दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 64 MP और 8MP का वाइड एंगल कैमरा है। इसके अलावा एक 5MP का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं इन फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इन दोनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर दिया गया है। इन फोन में 8GB RAM व 256GB का स्‍टोरेज दिया गया है। BISON GT2 5G में 128 GB और BISON GT2 Pro 5G में 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इन दोनों को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Post office के इस स्कीम में करें हर महीने 5000 रुपए का निवेश, जानिए कितना मिलेगा फंड और फायदा

क्‍या है खासियत
इन फोन में पॉवरफुल बैट्री दी जा रही है, जो 6150mAh की बड़ी बैट्री है। इन फोन में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इनके रग्ड फीचर्स में IP69 और IP69K वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग भी शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें NFC, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.2, L1+L5 डुअल बैंड मिलता है।

The post 6150mAh की बैट्री व 64MP कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ UMIDIGI BISON GT2 स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत व फीचर्स appeared first on Jansatta.



from राष्ट्रीय – Jansatta https://ift.tt/OW43zmKL7

No comments

Thanks for your feedback.